प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड विकास योजना का भव्य समारोह, जल योद्धाओं का सम्मान
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड विकास योजना का भव्य समारोह, जल योद्धाओं का सम्मान
मंडला - भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय भूमि संसाधन विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई वाटरशेड विकास योजना (PMKSY 2.0) के तहत परियोजना क्रमांक 1, जनपद पंचायत निवास, जिला मंडला में चल रहे वाटरशेड यात्रा अभियान का भव्य समारोह सरसवाही रोड, सिंगपुर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विश्व जल दिवस के इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों किसानों और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में विधायक श्री चैन सिंह वरकड़े, पूर्व विधायक रामप्यारे कुलस्ते, जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह मरावी, जनपद अध्यक्ष मंजू कुलस्ते, जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी, जनपद सदस्य क्रांति सिंह मार्को, अंजनी वरकड़े और बस्तरी, कटंगसिवनी, मेहरा सिवनी, मोहपानी, पिपरिया, सरसवाही, सिंगपुर सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा निकालकर की गई, जिसके पश्चात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। उपस्थित माननीय सदस्यों ने मंच से "पानी रोको अभियान" में सभी ग्रामवासियों को सक्रिय रूप से जुड़ने का संदेश दिया और इसके महत्व एवं लाभों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला परियोजना अधिकारी उमेश कुमार सिंगरौरे द्वारा किया गया। समापन समारोह के अंत में वृक्षारोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक था। इसके साथ ही, वाटरशेड योजना से लाभान्वित जल योद्धाओं को उनकी उल्लेखनीय योगदान के लिए शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं