A description of my image rashtriya news मंत्री संपतिया उईके ने विश्व जल दिवस मनाया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मंत्री संपतिया उईके ने विश्व जल दिवस मनाया

 


मंत्री संपतिया उईके ने विश्व जल दिवस मनाया.
..



मंडला -प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री  संपतिया उईके ने शनिवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर मंडला स्थित अपने शासकीय आवास विश्व जल दिवस मनाया। उन्होंने जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जिले में स्थापित समस्त हैंडपंपो के पास सोकपिट का निर्माण करने को कहा। जिससे नागरिकों को साल भर शुद्ध पेयजल प्राप्त होता रहे। उन्होंने इस अवसर पर  पक्षियों को पानी पीने के लिए सकोरे (वाटर पॉट) लगाकर जल दिवस मनाया । आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि जोरावर सिंह जी, कार्यपालन यंत्री पीएचई  मनोज भास्कr, श्अनादि वर्मा  एस एस श्रीवास्ताव जी, पीएमयू से उमा गणेश लोधी, प्रेम मरावी, ग्रामवासी एवं जल प्रहरी सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.