A description of my image rashtriya news दो महिलाओं ने ज्वेलर्स की दुकान में की चोरी सीसी कैमरे में हुई कैद - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दो महिलाओं ने ज्वेलर्स की दुकान में की चोरी सीसी कैमरे में हुई कैद

 


ज्वलेर्स संचालक को चकमा देकर सोने की पत्तियां की चोरी

  • चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
  • 25 हजार रूपए की थी सोने की पत्तियां
Video Player
00:00
00:49

मंडला -   जिले में चोरों के हौंसले बुलंद है। चोरों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। जिसके कारण दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने से डर नहीं रहे है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए महिलाएं भी कम नहीं है। जिले नैनपुर थाना क्षेत्र में दो महिलाओं ने बहुत ही सफाई से ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और दुकानदार को पता नहीं चल सका। जैसे ही चोरी का पता चला तो दुकान में लगे सीसीटीवी चैक किया गया, जहां दो महिलाओं ने बहुत ही सफाई से ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की।

जानकारी अनुसार नैनपुर थाना के सामने संचालित श्रीकलश आभूषण में दो महिलाओं ने सोने की पत्तियां चुराकर फरार हो गई। चोरी की वारदात ज्वेलर्स की दुकान के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ज्वलेर्स दुकान संचालक देवेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे दो महिलाएं मंगलसूत्र के लिए सोने की पत्तियां खरीदने आईं थी। दुकानदार ने उन्हें कुछ पत्तियां दिखाईं। महिलाओं ने अपनी पहनी हुई पत्तियां दिखाते हुए वैसे ही पत्तियों की मांग की। इसी दौरान एक महिला ने दुकानदार का ध्यान भटकाते हुए पत्तियों का एक सेट चुरा लिया और दुकान से फरार हो गई।


दुकान संचालक देवेंद्र सोनी ने बताया कि महिलाओं ने बाद में आकर लेने कहकर चली गई, जिसके बाद वे पत्तियां वापस रखने लगे, तब एक सेट उसमें कम था। इसी दौरान दुकान में एक अन्य व्यापारी भी मौजूद था। दुकानदार को लगा कि उससे बातचीत के कारण गिनती में गलती हुई होगी। जब वे मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज देख रहे थे, उसी दौरान दोनों महिलाएं बाद में आने का कहकर चली गईं। दुकानदार ने बताया कि चोरी हुई सोने की पत्तियों की कीमत करीब 25 हजार रुपए थी। चोरी की सूचना तत्काल नैनपुर थाने में दी गई। पुलिस ने घटना की सूचना तुरंत नैनपुर थाने को दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों महिलाओं की पतासाजी शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.