पुलिस ने 59 लीटर अंग्रेजी शराब और ऑटो किया जब्त
पुलिस ने 59 लीटर अंग्रेजी शराब और ऑटो किया जब्त
- दो युवक गिरफ्तार, मंडला कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
मंडला . थाना कोतवाली पुलिस ने अंग्रेजी शराब के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 59 लीटर अंग्रेजी शराब और परिवहन में प्रयुक्त एक ऑटो रिक्शा जब्त किया है। इस मामले में दो व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत 67 हजार 850 रुपये है, जबकि ऑटो रिक्शा की कीमत लगभग 2 लाख रुपये आंकी गई है। कुल जब्ती की कीमत 2 लाख 67 हजार 850 रुपये है।
थाना प्रभारी कोतवाली ने बताया कि देर रात 25 मार्च को सूचना मिली थी कि एक ऑटो क्रमांक एमपी 51 जेडए 9702 महाराजपुर की ओर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को रवाना किया गया। टीम ने पीछा कर बताए गए ऑटो को प्राथमिक शाला देवदरा के सामने रोका।
पूछताछ में ऑटो चालक ने अपना नाम सचिन यादव पिता रमेश यादव 26 वर्ष, निवासी स्कूल के पीछे देवदरा मंडला बताया। पुलिस टीम द्वारा ऑटो की तलाशी लेने पर पीछे वाली सीट के पीछे दो थैलों और एक गत्ते के कार्टून में अंग्रेजी शराब रखी मिली। बरामद शराब में अलग-अलग बोतलों में मैकडाल व्हीस्की 32 लीटर 500 एमएल, जिनियस कंपनी की शराब 09 लीटर, ओल्डमंग कंपनी की शराब 05 लीटर 400 एमएल, मैकडाल रम 96 पाव, प्रत्येक 180 एमएल, कुल 17 लीटर और मैकडाल व्हीस्की 06 बोतल, प्रत्येक 750 एमएल, कुल 04 लीटर 500 एमएल शामिल है। इस प्रकार कुल 59 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई।
आरोपी सचिन यादव ने पूछताछ में बताया कि यह शराब अंकुश नन्दा निवासी रमपुरी की है और उसने महाराजपुर कारीकोन मछली बाजार के पास से अपने ऑटो में रखी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में की गई। टीम में सउनि भुवनेश्वर वामनकर, प्रआर नारायण दुबे, रमेश सिंगरोरे, सुन्दर भलावी, रामचंद्र कुर्वेती, रज्जन, संदीप और शेखर शामिल रहे। बताया गया कि कोतवाली पुलिस द्वारा विगत दो सप्ताह पहले भी एक आई 20 वाहन से लगभग 119 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त की गई थी और आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। पुलिस शराब के अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं