A description of my image rashtriya news 35 नाबालिकों को विभिन्न राज्यों से ढूंढ़कर परिजनों से मिलाया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

35 नाबालिकों को विभिन्न राज्यों से ढूंढ़कर परिजनों से मिलाया

 


35 नाबालिकों को विभिन्न राज्यों से ढूंढ़कर परिजनों से मिलाया

  • मुस्कान अभियान में गुम, अपह्त नाबालिग बालक, बालिकाओं को दिया दस्तयाब

मंडला . पुलिस मुख्यालय द्वारा गुम, अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को तलाश कर उनके परिजनों को सुपूर्द करने लगातार मुस्कान अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी के अंतर्गत माह फरवरी में मंडला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुस्कान अभियान चलाया गया। अभियान मुस्कान के तहत माह फरवरी में जिलें में गुम, अपहृत 35 नाबालिक बालक, बालिकाओं को ढूंढ़कर परिजनों से मिलाया है।

बताया गया कि अभियान मुस्कान 01 से 28 फरवरी तक चलाया गया। जिसका उद्देश्य गुम हुए नाबालिक किशोर एवं किशोरियों को ढूंढ़कर सकुशल लाना था। जिसमें जिले के सभी थानों पर गुम या अपहृत नाबालिगों की तलाशी के लिए साइबर सेल एवं थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने प्रकरण में प्राप्त जानकारी के आधार पर देश के विभिन्न राज्यों में माह में 20 से अधिक टीम को देश के अलग अलग राज्यों में रवाना कर महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल, छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों से 35 गुम, अपहृत ं 02 बालक एवं 33 बालिकाओं को सकुशल ढूँढकर परिजनों के सुपूर्द किया गया।


बताया गया कि जिले में गुम, अपहृत नाबालिग बालक बालिकाओं को जिले के अलग-अलग थानो द्वारा दस्तयाब कर सकुशल परिजनों से मिलाया है। जिसमें थाना महाराजपुर द्वारा 01 प्रकरण, थाना बम्हनी 06 प्रकरण, थाना खटिया के 03 प्रकरण, थाना नैनपुर 03, थाना बिछिया के 07 प्रकरण, मवई 01 प्रकरण, थाना घुघरी के 03 प्रकरण, निवास के 03 प्रकरण, थाना मोहगांव 04 प्रकरण, थाना बीजाडांडी के 03 प्रकरण एवं थाना टिकरिया के 01 प्रकरण में टीम द्वारा दस्तयाबी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.