A description of my image rashtriya news मां नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मां नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

 


मां नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था

        

मंडला - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां नर्मदा जयंती का पर्व हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा । महिष्मति घाट एवं संगम घाट महाराजपुर मे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की आने की संभावना है इस अवसर पर सुरक्षा  एवं सुगम यातायात की दृष्टि से मार्ग डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी ।


 ~**डायवर्सन व्यवस्था :-*

 (प्रातः 7:00बजे से रात्रि 12:00 बजे तक)


 *1. पौड़ी रेलवे क्रॉसिंग:-* बम्हनी नैनपुर से जबलपुर, मंडला शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन आरटीओ कार्यालय, पुर्वा, प्रथम ढाबा  नेशनल हाईवे NH30 से होकर आएंगे जाएंगे ।

 *2. आंगन तिराहा :-* घंसौर रोड से  मंडला शहर आने वाले एवं जबलपुर  की ओर जाने वाले समस्त वाहन आंगन तिराहा से बजरंग चौक, पौड़ी रेलवे क्रॉसिंग तिराहा, आरटीओ कार्यालय, पुरवा होते हुए नेशनल हाईवे NH 30 से आएंगे जाएंगे।

 *3. कारीकोन तिराहा:-* मंडला शहर एवं जबलपुर की ओर जाने वाले समस्त वाहन आंगन तिराहा, बजरंग चौक, पौड़ी, आरटीओ कार्यालय पुरवा होकर जाएंगे ।

 *4. नेहरू स्मारक चौक :-* महाराजपुर ,घंसौर व नैनपुर की ओर जाने वाले दो पहिया वाहन झूला पुल रास्ते से एवं समस्त चार पहिया वाहन चिलमन चौक से पड़ाव ,आमानाला ,नेशनल हाईवे NH30 से होकर जाएंगे ।

 *5. बिंझिया तिराहा:-* महाराजपुर ,घंसौर ,नैनपुर की ओर जाने वाले समस्त वाहन बिंझिया तिराहा से चिलमन चौक, पड़ाव रोड, आमानाला , NH30 हाईवे से होकर जाएंगे ।

 *6. योजना भवन तिराहा:-* महाराजपुर की ओर जाने वाले वाहन झूला पुल रास्ते से होकर जाएंगे ।


 *~पार्किंग व्यवस्था*~ 


 *~नेहरू स्मारक चौक से महिष्मती घाट जाने वाले वाहनों के लिए*~ 


 *1. पुलिस लाइन मैदान:-* महिष्मति घाट में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन पार्क होंगे ।

 *2. योजना भवन के सामने:-* महिष्मती घाट आने वाले श्रद्धालुओं के समस्त प्रकार के वाहन एलआई सी रोड से अंदर जाकर योजना भवन के सामने पार्किंग व्यवस्था की गई है । *एलआईसी से योजना भवन रोड वन वे रहेगा । बाहर जाने के लिए योजना भवन के सामने से एल आईसी  रोड तरफ वापस नहीं आ सकेंगे ।* 

 *3. सर्किट हाउस परिसरः-* महिष्मती घाट आने वाले श्रद्धालुओं के दो पहिया चार पहिया वाहन पार्किंग की व्यवस्था सर्किट हाउस परिसर के अंदर की गई है ।

 *4. होमगार्ड कार्यालय ग्राउंड :-* महिष्मती घाट आने वाले सभी श्रद्धालुओं के  फोर व्हीलर वाहन अंदर ग्राउंड में पार्क होंगे ।

 *5. रेस्ट हाउस ऐरीकेशन परिसर:-* महिष्मती घाट आने वाले श्रद्धालुओं की टू व्हीलर वाहन परिसर के  अंदर व्यवस्थित पार्क होंगे ।

 *6. ऑफीसर मैस परिसर:-*  महिष्मती घाट आने वाले श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहन पार्क होंगे ।


 *~महाराजपुर की ओर से महिष्मती घाट कुंभ स्थल आने वाले वाहनों के लिए*~ 


 **1. वर्धमान लाॅन (कारीकोन तिराहा )-:* महाराजपुर एवं घागा घागी की ओर से महिष्मती घाट कुंभ स्थल आने वाले श्रद्धालुओं की समस्त चार पहिया /तीन पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था वर्धमान लाॅन परिसर के अंदर  की गई है ।


 *2.कुंभ स्थल मैदान:-** महाराजपुर तरफ से महिष्मती घाट आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के दो पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था छोटे पुल से नीचे कुंभ स्थल ग्राउंड में होगी । *दादा धनीराम आश्रम से आगे पुल के ऊपर से महिष्मती घाट की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।* 


 *~संगम घाट आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था*~ 


 *हेलीपैड मैदान:-* संगम घाट आने वाले श्रद्धालुओं के समस्त वाहन संगम तिराहा से प्रवेश कर हेलीपैड मैदान में पार्क होंगे । *बजरंग चौक  से चार पहिया एवं तीन पहिया वाहनों  का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।* 


 *~नो एंट्री व्यवस्था*~ 


 *1. सुबह 5:00 बजे से शहर के अंदर सभी प्रकार के भारी वाहन अग्रिम आदेश तक प्रतिबंध रहेंगे ।*

 *2. समस्त यात्री बसें डायवर्सन मार्ग से आएंगे जाएंगे ।* 

 *3. दोपहर 12:00 बजे के बाद अग्रिम आदेश तक नेहरू स्मारक चौक से महिष्मति घाट की ओर समस्त फोर व्हीलर थ्री व्हीलर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।* 


    नोट :-    समस्त श्रद्धालुओं एवं गणमान्य नागरिकों से अनुरोध है कि मां नर्मदा जयंती के पावन पर्व पर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें*। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.