22 जनवरी 2025 से 8 मार्च 2025 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत निरंतर आयोजित हो रहे कार्यक्रम
22 जनवरी 2025 से 8 मार्च 2025 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत निरंतर आयोजित हो रहे कार्यक्रम
मंडला - 22 जनवरी 2025 से 8 मार्च 2025 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत निरंतर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिसमें होने वाली गतिविधियों का मुख्य लक्ष्य बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है। जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सशक्तिकरण पर विशेष ध्यायन दिया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 22 जनवरी 2015 से शुरू की गई थी जिसके 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत महिलाओं को पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट अर्थात् गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 3/2/2025 को वरिष्ठ मूल शाला हाई स्कूल मण्डला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा बच्चियों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की गई इसके अलावा कन्याा भ्रूण हत्या रोकने हेतु एवं एस.आर.बी. (शिशु लिंगानुपात) से संबंधित जानकारी बालिकाओं को दी गई। साथ ही वर्तमान में चल रही योजनाओं के बारे बालिकाओं को अवगत कराया गया ताकि वे उन योजनाओं का लाभ स्वयं भी ले सके एवं औरों को भी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिये प्रेरित करें।
लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाड़ली बहना योजना , प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के लिये किस प्रकार आवेदन किये जाते है। और किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है तथा इनके लिये किनसे संपर्क करना होगा, ये सभी जानकारी दी गई। बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने में दूरस्थ अंचल के विद्यार्थियों को पुस्तकें तो मुफ्त मिलती ही हैं, 8 किमी से अधिक दूरी वाले क्षेत्रों के लिये साईकिल भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा 6 वीं, 9वीं, 11वीं, 12 वीं और कॉलेज में 2 वर्ष या उससे अधिक की स्नातक की पढ़ाई करने पर लाड़ली बालिकाओं को लगातार पास होने छात्रवृत्ति मिलने का प्रावधान है। विभिन्न योजनाओं का उद्देश्य बेटियों को समाज में अग्रिम स्थान प्रदान करना और सशक्त बनाना है। उक्त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी व स्कूल के प्राचार्य बी.के गुप्ता, शिक्षिका रोली ददरया, सुशीला सिंगौर, मनिला उपाध्याय, कृष्णा यादव और संगीता ज्योतिषि तथा स्कूल के समस्त छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं