A description of my image rashtriya news कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक संपन्न, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक संपन्न, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश


कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक संपन्न 
अधिकारीगण संयुक्त रूप से प्रभावित क्षेत्रों का करें भ्रमण, किसानों को करें जागरूक 
- कलेक्टर श्री सिंह 
अवैध कॉलोनियों की जांच एवं जर्जर भवनों को तोड़ने के निर्देश 
बुरहानपुर/- जिन क्षेत्रों में तरबूज फसल पर संक्रमण से नुकसान की जानकारी मिल रही है, उन क्षेत्रों में अधिकारीगण संयुक्त रूप से भ्रमण करें। नियमानुसार कार्यवाही की जाये, साथ ही साथ किसानों को फसल में हो रहे संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सलाह देकर जागरूक भी करें। 

यह निर्देश आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने उद्यानिकी, राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये। 
आयुष्मान कार्ड निर्माण में लाये तेजी 
 बैठक में कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति जानी। उन्होंने शेष रहे पात्र हितग्राहियों, निर्माण श्रमिकों तथा 70 प्लस के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि, यह कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें, कोई भी पात्र ना छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जाये। 
प्राथमिकता से करें कार्य पूर्ण 
 धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यो में प्रोग्रेस लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत प्राथमिकता से कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण किया जायें। बैठक में पेंशन ई-केवायसी, संबल योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं का भी समीक्षात्मक जायजा लिया। 
खाद्यान्न वितरण की स्थिति जानी 
कलेक्टर ने बैठक में खाद्यान्न वितरण की स्थिति जानी तथा खाद्यान्न क्वालिटी की जांच करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिये उन्होंने निर्देश दिये कि, समय-सीमा में ही खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जायें। 
योजनाओं की समीक्षा, प्रगति लाने के निर्देश 
पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण योजना की प्रगति की गहनता से समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आवास प्लस सर्वे नियत समय पर पूर्ण किया जाये। निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार सर्वे किया जाये। इस कार्य में प्रति सप्ताह प्रगति लाये। 
अवैध कॉलोनियों के जांच के निर्देश 
बैठक में अवैध कॉलोनियों की जांच एवं कोटपा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये गये। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि, जर्जर भवनों को तोड़ने की कार्यवाही करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। बैठक में विभागों से संबंधित समय-सीमा के पत्रकों की विभागवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि, सभी पत्रक निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही निराकृत किये जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री लता शरणागत सहित अन्य जिला अधिकारीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.