पंचकल्याणक की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर श्री वीर दादा मंदिर में 1008 आदिनाथ भगवान का महामस्त का हुआ अभिषेक
पंचकल्याणक की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर श्री वीर दादा मंदिर में 1008 आदिनाथ भगवान का महामस्त का हुआ अभिषेक
नैनपुर - वृत्ति नगरी पिंण्डई मंण्डला 1008 श्री आदिनाथ भगवान के पंचकल्याणक की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर श्री वीर दादा मंदिर में 1008 आदिनाथ भगवान का महामस्त का अभिषेक प्रातः 7:00 से 108 कलशों से भगवान का अभिषेक किया इस अवसर पर र्निग्रन्थ भट्ठारक आचार्य श्री108 जय सागर जी महाराज ससंघ के आशीर्वाद से 2 वर्ष पूर्व भगवान आदिनाथ का पंचकल्याणक एवं गजरथ फेरी संपन्न हुई थी 10 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी नवा आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के परम प्रभावित शिष्य ऐलक 105 श्री नम्रसागर जी महाराज के सानिध्य में मनाया इस अवसर पर विधि विधान कर्ता ब्र.प्रीती दीदी (बेड़ियां जी-गुजरात) के निर्देशन में श्री आदिनाथ विधान का आयोजन भी किया गया इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के सभी धर्म प्रेमी बंधुओ श्रीजी का अभिषेक कर पुण्य संचय किया पुण्य और बड़ी धूमधाम से उत्सव मनाया इस अवसर पर ऐलक श्री नम्रसागर जी महाराज के मुखारविंद से शांति धारा संपन्न हुई
कोई टिप्पणी नहीं