A description of my image rashtriya news स्वर्णकार समाज सर्व समाजों के लिए आदर्श - संपत्तियां उइके - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्वर्णकार समाज सर्व समाजों के लिए आदर्श - संपत्तियां उइके



 स्वर्णकार समाज सर्व समाजों के लिए आदर्श - संपत्तियां उइके

 स्वर्णकर भवन के लिए 10 लाख देने की घोषणा 

 नैनपुर- मैं आपके कार्यक्रम में विलंब से पहुंची इसके लिए मैं आप सभी से क्षमा चाहती हूं आज मंडला में भी कार्यक्रम थे मुझे अब उंगली और सिवनी में भी जाना है पर उसके बावजूद स्वर्णकार समाज के आमंत्रण को मैं स्वीकार कर आपके कार्यक्रम में आई हूं, संगठन किसी भी समाज का हो, समाज अपने निम्न वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए विकास के कार्य कर उन्हें अपनी गति में शामिल करता है, और इसके लिए समाज की मंशा रहती है कि हमारे भाई हमारे हैं वह निम्न और आर्थिक रूप से कमजोर हो ही नहीं सकते, मुझे आज बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि आपका स्वर्णकार समाज के कार्यक्रम में नारी शक्ति इतनी अधिक मात्रा में उपस्थित यह है संजीव चेतना का उदाहरण है वह भी कंधे से कंधा मिलाकर विकास के कार्य को गति दे रही है, ऐसे विचार मोहन सरकार की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपत्तियाँ उईके ने व्यक्त किये, आपने कहा कि जिस रूप से आज स्वर्णकार समाज ने अपने समाज के युवाओं को प्रोत्साहन प्रदान किया है 




  • छात्र-छात्राओं का सम्मान कर उन्हें प्रशस्ति पत्र भेंट किया है यह उनके आगे बढ़ाने के मार्ग में एक बहुत बड़ी कामयाबी लेकर आएगा यह छात्रों के लिए एक प्रोत्साहन है कि वह जो कर रहे हैं अच्छा पढ़ रहे हैं तो उन्हें समाज अच्छा प्रोत्साहन देकर आगे की ओर बढ़ा रहा है l श्रीमती संपत्तियां उनके ने कहा कि अपने मांग की स्वर्णकार समाज के लिए भवन बने। इसके  लिए आप अपनी विधायक निधि से 10 लाख देने की घोषणा करती हूं कि अप्रैल में मिलने वाली विधायक निधि से मैं 10 लाख रुपए स्वर्णकार समाज नैनपुर के दूंगी जिसमें वह अपना मंगल भवन बनाए अपने पैसे भी मिलाकर इतना बेहतर बढ़िया भवन बनाएं की एक यादगार हो l स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भाई अजय सोनी ने प्रतिवेदन पड़कर समाज की रूपरेखा रखी।



 वही श्रीमती संपत्तिया उइके ने जहां छात्र-छात्राओं का सम्मान किया वहीं सामाजिक रूप से गोविंद सोनी, विमलेश सोनी, ओमप्रकाश सोनी, को भी साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में पधारे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी का भी स्वर्णकार समाज द्वारा सम्मान किया और उन्होंने नगर पालिका के द्वारा मिलने वाली हर योजना का लाभ समाज के पात्र हित ग्राही को देने के लिए समाज से वादा किया l सुनार समाज के कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम भगवान अजभीड़ देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल कर मिष्ठान का भोग लगाया गया समाज के वरिष्ठ जनों एवं छात्र एवं छात्रों का जिन्हें मेरिट में स्थान प्राप्त किया है समाज ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया वही समाज में महिलाओं का भी सम्मान किया गया। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए, कार्यक्रम का संचालक संजीव सोनी के द्वारा किया गया वहीं स्वर्णकार समाज के सभी पदाधिकारी सदस्य उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को गरीमा प्रदान की गई, कार्यक्रम के में समाज की वरिष्ठ लोगों ने अपना उद्बोधन दिया जिसे सभी ने सार गर्वित से सुना 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.