बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किये जा रहे हे विभिन्न कार्यक्रम
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किये जा रहे हे विभिन्न कार्यक्रम
मंडला - शासन की मंशा के अनुसार घटते शिशु लिंगानुपात पर नियंत्रण के लिये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिसके अनुसार कामकाजी महिलाओं को भी कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान चला कर जागरुक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित करवाये जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत जिला के पंचायत डुंगरिया जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।
मंडला जिसमें वन स्टॉप सेंटर प्रशासक मधुलिका उपाध्याय के द्वारा पी.सी.पी.एन.डी.टी एक्ट के बारे में जानकारियां दी गई एवं उपस्थित महिलाओं एवं स्कूली छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई और माहवारी के समय स्वच्छता रखने की समझाइए दी गई। इस दौरान छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा प्रशासक मधुलिका उपाध्याय के द्वारा वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारियां दी गई। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बिछिया सगुना उड़के, ग्राम के सरपंच, सचिव, स्कूल की शिक्षिका एवं शिक्षकगण व छात्र/छात्रायें सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, राजस्व विभाग से पटवारी एवं स्वाथ्य विभाग से सी.एच.ओ. अर्चना सैयाम, अंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एवं पर्यवेक्षक और ग्रामीण जनसमुदाय उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं