A description of my image rashtriya news एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमुना ने जीता मेडल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमुना ने जीता मेडल

 


एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जमुना ने जीता मेडल  


मण्डला- 
 पांचवीं नेशनल ऑल इंडिया मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप केरल के त्रिशूल में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया यहां पर मध्यप्रदेश टीम से मंडला जिले के सात खिलाडिय़ो ने अपनी सहभागिता से दर्ज कराई है। जिसमें जानी मानी समाजसेवी और खिलाड़ी सुश्री जमुना उईके ने ब्रऊज मेडल गोला भाला फेंक प्रतियोगिता में अर्जित किया है। उनकी शानदान जीत पर कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, पूर्व विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा, जोरावर सिंह, श्रीमति श्रृद्धा उईके,  आदिवासी समाज प्रमुख गुलाब मदरिया, संतुलाल मरावी, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर, अरविंद पटले ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, शशांक मिश्रा, पंकज उसराठे, त्रिलोक डोंगरे, गंगाराम मरावी, रामनाथ धुर्वे, उमेश नंदा, पुरुषोत्तम नेताम, शिव कुमार मरावी, नारायण प्रसाद भवेदी, टिर्रु लाल परते, ग्राम पंचायत कौआडोंगरी  सरपंच हरदयाल भवेदी, भैया लाल वरकड़े, अशोक वरकडे, दीपचंद  परते, रामभजन परते, नंदू परते, समाजसेवी हीरा सिंह उइके, सीताराम उइके, मदन मरावी, कमलेश परते, रवि परते, मनोज परते, मिश्रीलाल भवेदी, बसंत बैरागी, यशवंत बैरागी, सेवकराम वरकड़े, विजय मरावी, राजेश वरकड़े  सहित क्षेत्र के समस्त शुभचिंतकों,  खेल प्रेमियों ने ऑल इंडिया नेशनल मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप खिलाड़ीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किये गये हैं। बता दें कि वहीं बसंत तेकाम गोल्ड मेडल, सुश्री रामा परते सिल्वर मेडल, अरूणा मर्सकोले सिल्वर मेडल, संजूलता एवं दिलीप सोनवानी को भी मेडल मिले हैं।  

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.