हैदरपुर हाट बाजार में साइबर जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को दिए गए सुरक्षा टिप्स"
बुरहानपुर
"हैदरपुर हाट बाजार में साइबर जागरूकता अभियान, ग्रामीणों को दिए गए सुरक्षा टिप्स"
नेपानगर थाना क्षेत्र के नावरा पुलिस चौकी प्रभारी मनीष पटेल एवं उनकी टीम द्वारा मंगलवार दोपहर 1 बजे हैदरपुर हाट बाजार में "सैफ क्लिक साइबर जागरूकता कार्यक्रम" के तहत ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए।
इस दौरान चौकी प्रभारी मनीष पटेल, प्रधान आरक्षक संदीप पटेल, प्रधान आरक्षक वसीम खान ने ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया से जुड़े अपराधों को लेकर लोगों को जागरूक किया और बताया कि साइबर अपराधी किस तरह अलग-अलग तरीकों से लोगों को निशाना बनाते हैं।
साथ ही, ग्रामीणों को सावधानी बरतने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने, बैंक डिटेल्स किसी के साथ साझा न करने और संदिग्ध फोन कॉल्स व मैसेज से बचने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के दौरान जानकारी से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए, ताकि लोग साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।
कोई टिप्पणी नहीं