बालाजी स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया
बालाजी स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया गया
नैनपुर - नैनपुर में बालाजी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ।जहां कार्यक्रम।के शुभारम्भ में मुख्य अतिथियों के द्वारा बसंत पंचमी के अवसर में मां सरस्वती जी की फूल माला पहना कर ओर दीप प्रज्वलित कर तिलक वंदन कर पूजा अर्चना कार्यक्र प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात अतिथियों को स्वागत कर बाद प्राथमिक ओर माध्यमिक स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत डांस प्रतियोगिता की शुरुवाद की गई।
अतिथियों के द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में अंजनी तिवारी जी - ZRUCC Member Rly. नैनपुर श नितिन ठाकुर पार्षद वार्ड नं. 05 नैनपुर सुनील विश्वकर्मा पार्षद वार्ड नं. 10 नैनपुर निर्मल शुक्ला प्राचार्य रेल्वे उच्च० माध्य० विद्यालय नैनपुर दिलीप शरणागत प्राचार्य शासकीय नवीन उच्च० माध्यमिक विद्यालय नैनपुरसमिति के सदस्यगण सुमित घरडे सदस्य, बालाजी शिक्षा विकास समिति नैनपुर , विनोद यादव सचिव बालाजी शिक्षा विकास समिति नैनपुर अब्दुल रसीद सह सचिव बालाजी शिक्षा विकास समिति नैनपुर सुरेश सिंगारे उपाध्यक्ष बालाजी शिक्षा विकास समिति नैनपुर निवासं चक्रवर्ती अध्यक्ष बालाजी शिक्षा विकास समिति नैनपुर निखिल बौंधानी सदस्य बालाजी शिक्षा विकास समिति नैनपुर शिक्षक / शिक्षिकाएँकु० प्रीता झारिया बालाजी पब्लिक स्कूल नैनपुर श्रीमति शशि सिंह बालाजी पब्लिक स्कूल नैनपुर कु० रेखा बंशकार बालाजी पब्लिक स्कूल नैनपुरपत्रकार सत्येन्द्र तिवारी के अलावा स्कूल का स्टाफ और नगर वाशी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं