सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी:श्रद्धा और विश्वास के साथ हुआ सरस्वती पूजन
सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाई गई बसंत पंचमी:श्रद्धा और विश्वास के साथ हुआ सरस्वती पूजन
नैनपुर- सरस्वती पूजा बसंत पंचमी अबकी बार 2 और 3 फरवरी को देश के विभिन्न भागों में किया गया दरअसल बसंतपंचमी की डेट को लेकर विभिन्न पंचांगों में मतांतर है। लेकिन हर साल की तरह माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा श्रद्धालु आस्था और विश्वास के साथ करते हैं। और इस बार में देवी सरस्वती की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी के दिन देवी की पूजा करना विशेष फलदायी माना गया है।
इसी के चलते नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में अध्यरत्न छात्रों एवं शिक्षकों ने मां सरस्वती का पूजन बड़ी धूमधाम के साथ किया।गया छात्रों के साथ-साथ आसपास के गणमान्य लोग और छात्रों के अभिभावकों ने भी माता सरस्वती को पुष्पांजलि दीछात्रों में बड़ी श्रद्धा और भक्ति देखी गई। सभी स्कूलों की सबसे बड़ी विशेषता यह है इस इंस्टिट्यूट में हर धर्म के लोग विशेष कर मुस्लिम और इसाई वर्ग के भी लोग बढ़ चढ़कर पूजा याचना करते हैं। विशेष धर्म के लोगों में पूजा याचना एक साथ करते देख भारत की एकता का सौम्यता देखने को मिलता है।हर वर्ष की भांति छात्रों में शुरू से ही खुशी और भक्ति देखी गई और लोगों ने एक साथ हवन भी किया। लोगों ने एक दूसरे को शुभकामना दी प्रसाद बांटा और तिलक लगाकर अभिवादन भी किया।
कोई टिप्पणी नहीं