मंडला मे अवैध देशी- विदेशी मदिरा जप्त
मंडला मे अवैध देशी- विदेशी मदिरा जप्त
आबकारी टीम द्वारा गश्ती के दौरान की गई कार्यवाही
मंडला - जिला आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है। गुरूवार शाम को गश्ती के दौरान आबकारी टीम मण्डला द्वारा रमपुरा क्षेत्र में मदिरा विक्रय करने वाले अर्चदीप सरदार के कब्जे से विदेशी मदिरा की 4 बोतल एवं 8 पाव जप्त किये गये। इसी क्षेत्र से शैलेष नाविक के कब्जे से 5 लीटर हाथभटठी की शराब जप्त की गई। जप्त मात्रा की कुल अनुमानित कीमत 6640 रूपए आंकी गई है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत न्यायालयीन मामला दर्ज किया गया। आबकारी टीम द्वारा गश्ती के दौरान विशाल ढाबा एवं गोल्डन कैफे की तलाशी ली गई। मौके पर शराब नहीं पाई गई, जिसकी विधिवत कार्यवाही की गई। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व किए गए। उक्त कार्यवाही में आबकारी बल उपस्थित था।
कोई टिप्पणी नहीं