A description of my image rashtriya news नैनपुर के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया को नशा मुक्त करने का महिलाओ ने छेडा अभियान - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया को नशा मुक्त करने का महिलाओ ने छेडा अभियान




नैनपुर के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया को नशा मुक्त करने का महिलाओ ने छेडा अभियान


नैनपुर - नैनपुर विकासखंड के ग्राम छतरवाड़ा के पोषक ग्राम मनिया मोहगांव में ग्राम के सरपंच पति एवं महिलाएं बच्चों सहित ग्राम के पुरुषों ने ग्राम को नशा मुक्त करने की शुरुआत कीनशा आज हमारे समाज के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है इसके कारण बहुत युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है एक बार नशे की लत अगर किसी व्यक्ति को लग जाती है तो तब वह चाहते हुए भी इसे छोड़ नहीं सकता ऐसे में व्यक्ति के सामाजिक और व्यक्ति के जीवन में नशे से बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है 




ग्राम मनिया मोहगांव में ग्राम के सभी घरों में शराब निकाली  जाती है जिसके कारण गांव के युवा शराब के नशे में धुत रहते हैं जिससे महिलाओं बच्चों को परेशानी के सामना करना पड़ता  है वही आज ग्राम की महिलाओं ने एकत्र होकर गांव में एक रैली निकालकर नशा मुक्ति अभियान चलाया। एवं जिस जिस घर पर शराब बन रही थी उस घर से शराब निकाल कर रोड पर फेंका गया। महिलाओं का कहना है कि हमारे पति शराब पीकर हमें मारते पीठते रहते हैं इसीलिए हमने यह कदम उठाया है अगर गांव में कोई भी व्यक्ति शराब बनाता पाया गया तो पंचायत की तरफ से 21000 का जुर्माना लिया जाएगा। एवं उसे पुलिस के हवाले किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.