नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड नं-2 में तहसील कार्यालय रोड का किया भूमिपूजन
नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा वार्ड नं-2 में तहसील कार्यालय रोड का किया भूमिपूजन
नैनपुर - नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी वार्ड न.-2 मंडला सिवनी मेन रोड से तहसील कार्यालय तक मार्ग के डामरीकरण का भूमिपूजन किया। काफी दिनों से यह मार्ग में डामरीकरण की मांग वार्डवासियो द्वारा की जा रही थी। इस मार्ग के साथ नगर के ओर भी मार्ग में डामरीकरण किया जाना है। जिसकी लंबाई 1100 मीटर एवम लागत लगभग 45 लाख रुपये है। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष क्रष्णा पंजवानी, उपाध्यक्ष मंजू लता वैष्णव, वार्ड पार्षद निकिता शर्मा, करण इनवाती, मिंटू शर्मा, भा.ज.पार्टी कार्यकर्ता, वार्ड वासी नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं