A description of my image rashtriya news करोड़ों की आसामी निकली सीएमओ - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

करोड़ों की आसामी निकली सीएमओ



     करोड़ों की आसामी निकली सीएमओ 

  • वारासिवनी सीएमओ पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज,
  •  ईओडब्ल्यू की कार्यवाही

बालाघाट -   ईओडब्ल्यू की जबलपुर इकाई की टीमों ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने पर सीएमओ श्रीमती दिशा डेहरिया से संबंधित विभिन्न तीन स्थानों पर छापेमार कार्यवाही की। जिनके पास प्रारंभिक तौर पर 25 करोड़ की सम्पति चल अचल उजागर हुई है.सीएमओ वारासिवनी के छिंदवाडा स्थित मूल निवास, जिला सिवनी एवं वारासिवनी में कार्यालय एवं निवास स्थान पर सर्च कार्यवाही की गई। जिसके बाद आय से अधिक संपत्ति 220 प्रतिशत अधिक पाई जाने से अपराध कमांक-15/25 धारा 13(1)बी, 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम-1988 संशोधित अधिनियम-2018 के अंतर्गत सीएमओ श्रीमति दिशा डेहरिया के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। 


  •     कार्यवाही के दौरान आरोपी एवं उसके परिवारजनों के नाम से संपत्तियों की जानकारी प्राप्त हुई। ईओडब्ल्यू इकाई जबलपुर से उप पुलिस अधीक्षक ए व्ही सिंह के नेतृत्व में एवं निरीक्षक प्रेरणा पाण्डेय, कीर्ति शुक्ला, छविकांती आर्मी द्वारा वारासिवनी, उपुअ स्वर्णजीत सिंह धामी के नेतृत्व में एवं उपुअ लक्ष्मी यादव, उनि विशाखा तिवारी द्वारा छिंदवाड़ा तथा उपुअ  मुकेश खंपरिया के नेतृत्व में सिवनी में एक साथ कार्यवाही की गई. 


संपत्ति से अधिक प्राप्त सामग्री में दर्ज

कुल 4 मकान/दुकान में मकान 01 एमआईजी कालोनी छिदवाड़ा करीब 1500 वर्गफीट, जिला छिंदवाड़ा, मकान 02-एम.आई.जी. कॉलोनी छिंदवाडा, करीब 3000 वर्गफीट, जिला छिंदवाडा, दुकान 01:-मेन रोड नागपुर, जिला छिंदवाड़ा, दुकान 02- जे.के. जीन्स, शॉप, एम.आई.जी. कॉलोनी, छिंदवाड़ा, जिला छिंदवाड़ा।


कुल 5 वाहनों में चार पहिया वाहन-02, इको स्पोर्टस एवं केटा, दो पहिया वाहन-03। वहीं अन्य घरेलू सामान एवं दुकान का सामान, नगद, सोने-चांदी के जेवर कुल कीमती लगभग 30 लाख रूपये। तीनों स्थानों पर सर्च कार्यवाही में आभुषण, मकान, दस्तावेज, बैंक खाते इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा रही है। सर्व कार्यवाही के दौरान प्राप्त जानकारी / दस्तावेज के विश्लेषण पर लगभग 25 करोड़ रूपये मूल्य की अनुपातहीन संपत्ति का अनुमान है। सर्च कार्यवाही जारी है। सम्पति का आकड़ा बढ़ भी सकता है.




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.