A description of my image rashtriya news नैनपुर के ग्राम कोहका नाले में मिला वन्यप्राणी भालू का शव - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर के ग्राम कोहका नाले में मिला वन्यप्राणी भालू का शव

 


  • भालू का शिकार कर नाखून किए गायब
  • नैनपुर के ग्राम कोहका नाले में मिला वन्यप्राणी भालू का शव
  • डॉग स्क्वायड की सहायता से आरोपियों की शिनाख्त
  • चार आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए

नैनपुर -  वन भूमि कक्ष क्रमांक आरएफ 84 बीट कोहका, वृत बीजेगांव, परियोजना परिक्षेत्र नैनपुर क्षेत्र में विगत दिवस एक वन्यप्राणी का शव सड़ी गली अवस्था में मिला था। जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल से जारी दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुये घटना स्थल को सुरक्षित किया गया एवं डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों के छानबीन की कार्यवाही की गई।

वन्यप्राणी भालू का शव छोटे से नाले में सड़ी गली अवस्था में गड़ा हुआ पाया गया। वन्यजीव प्राणी भालू के शरीर के नाखून गायब पाये गये। शिकार किये जाने की आशंका पर डॉग स्क्वायड की सहायता से आरोपियों की शिनाख्त की गई। पकड़े गये आरोपियों चंद्रशेखर वल्द घंसराम मलगाम 40 वर्ष, शिवकुमार वल्द मन्नूलाल उइके, सकरु लाल वल्द रामप्रसाद मर्सकोले एवं रामकुमार वल्द दादूराम यादव समस्त निवासी ग्राम कोहका, चीचगांव तहसील नैनपुर मंडला को हिरासत में लेकर न्यायालय नैनपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय नैनपुर की अनुमति के बाद निर्धारित प्रक्रिया अनुसार शव विच्छेदन कर शवदाह, भष्मीकरण की कार्यवाही की जाएगी। समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.