शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय का किया गया भ्रमण
शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय का किया गया भ्रमण
नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम के निर्देशन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे एस उर्वेती के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर के डॉ रविंद्र वासनिक और शर्मा सर के मार्गदर्शन में छात्राओं द्वारा महाविद्यालय का भ्रमण किया गया। छात्र छात्राओं को पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, का भ्रमण कराया गया और महाविद्यालय में चलने वाली विभिन्न कंप्यूटर कक्षाओं से अवगत करवाया गया, साथ ही छात्र छात्राओं को विज्ञान संकाय की कक्षाओं, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान की प्रयोगशालाओ का भी भ्रमण करवाया गया, इसके साथ ही छात्र छात्राओं को खेल विभाग से संबंधित गतिविधियों से भी अवगत करवाया गया। महाविद्यालय परिवार से सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं