अधिकारियों की उदासीनता से आधार सुविधा बंद
- अधिकारियों की उदासीनता से आधार सुविधा बंद
- संबंधित अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान
- नगर और ग्रामीण जनता हो रही परेशान
नैनपुर - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में नौ विकासखंड है। सभी नौ ब्लाकों में शासन के ओर से तहसील स्तर पर लोक सेवा केंद्रों की स्थापना की है। जिन्हें प्राइवेट एजेंसियों को देकर कार्य कराया जा रहा है। राजस्व के कार्य, मूलनिवासी, आय, आधार समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को बनाने की जवाबदारी लोक सेवा केंद्रों को दी गई है, लेकिन विगत कुछ दिनों से जिले के सात ब्लाकों में आधार सेवा का कार्य पूर्णत: बंद है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोग आधार संबंधित कार्य के लिए भटक रहे है। जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन नौ विकासखंडों में दो ब्लाक मंडला और घुघरी को छोड़कर शेष सात ब्लाकों में आधार के कार्य पूर्णत: बंद है।
बताया गया कि जिले के सात ब्लाकों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते लोक सेवा केंद्र में पिछले कई दिनों से आधार का काम बंद पड़ा है। जिसके कारण दूर दराज से पहुंचने वाले ग्रामीण सहित छात्र-छात्राओं को मायूस होकर लौटाना पढ़ रहा है। बावजूद इसके अनुविभागीय स्तर के अधिकारियों सहित जिला स्तर के अधिकारियों ने इस समस्या के निराकरण की सुध नहीं ली है। जिससे हितग्राही परेशानी हो रहे है।
जानकारी अनुसार जिले में संचालित लोक सेवा केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों ग्राम के लोग अपने आधार का सुधार कार्य कराने पहुंचते है। यहां आधार अपडेट ना होने से ग्रामीण परेशान हो रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों से हर रोज कई किलोमीटर का सफर तय कर नैनपुर के लोकसेवा केंद्र आ रहे है, लेकिन कई दिनों से ऑफिस में आधार से संबंधित काम नहीं हो पा रहा है। रोजाना कई ग्रामीण लोकसेवा केंद्र पहुंच रहे है, लेकिन उन्हें रोज मायूस होकर लौटाना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि बच्चों का स्कूलों के अनेको कार्य होना है। कार्य ना होने के कारण बच्चों के अभिभावक और ग्रामीण काफी परेशान हो रहे है।
बताया गया कि जब नैनपुर पोस्ट ऑफिस में इसकी जानकारी ली गई तो पता चला की पोस्ट ऑफिस की मशीन भी खराब है और कब तक सुधरेगी इसका कोई भी अनुमान नहीं है। पोस्ट ऑफिस की आधार मशीन खराब होने से जनता परेशान हो रही है। अनेकों काम जनता के रुके हुए हैं। रोजाना सैकड़ो की संख्या में आमजन यहां आते हैं और मायूस होकर लौट जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आखिर क्या कारण है कि अधिकारी इस मामले में ध्यान नहीं दे रहे हैं, ना हीं इस मामले की सुध ले रहे हैं। आधार अपडेट का काम बंद होने से जनता लगातार परेशान हो रही है। जिस पर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। आम जनता का कहना है कि जल्द से जल्द इस मामले का निराकरण किया जाए, जिससे जनता को परेशान ना होना पड़े।
लोक सेवा केन्द्रों में नहीं हो पा रहे आधार के कार्य
बताया गया कि जिले के नौ विकासखंडों में मंडला और घुघरी ब्लाक को छोड़कर शेष सात विकासखंडों के लोक सेवा केन्द्रों में विगत कुछ दिनों से आधार से संबंधित कार्य बंद पड़े है। इन केन्द्रों में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने का कार्य पूर्ण रूप से बंद हैं, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधार हर शासकीय योजनाओं में अनिवार्य है, वहीं लोगों के आधार कार्ड में ज्यादा तर गलतियां हैं, उन्हें सुधरवाने या नए आधार बनवाने के लिए लोग आधार केंद्र जाते हैं, लेकिन मंडला जिले के सात विकासखंडों के लोकसेवा केंद्र में आधार कार्ड नहीं बन पाने से विद्यार्थी, किसान और अन्य लोग परेशान है।
इनका कहना है
सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि शांत बैठे हैं, आमजनता भटक रहीं हैं, कोई सूचना बोर्ड या नोटिस नहीं है कि कब तक ये सुविधा बंद रहेगी। ग्रामीण क्षेत्र की जनता इस समस्या से परेशान हो रही है। जल्द ही निराकरण किया जाए।
सुनील विश्वकर्मा, पार्षद वार्ड नंबर 10, नैनपुर
ग्रामीण जनता पिछले कई दिनों से नैनपुर मुख्यालय में आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए पोस्ट आफिस और लोकसेवा केंद्र के चक्कर काट रहीं। कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्कूली छात्र और ग्रामीण आधार कार्य कराने परेशान हो रहे है।
प्रसुन्न जैन, नैनपुर
बीजाडांडी लोक सेवा केन्द्र में आधार से संंबंधित कार्य फिलहाल नहीं किये जा रहे है। यहां आधार के लिए एक प्राइवेट एजेंसी को कार्य दिया गया है, जल्द ही यहां आधार से संबंधित कार्य शुरू करने की बात कहीं गई है।
डुमारी लाल कुम्हरे, सरपंच, बीजाडांडी
ग्राम में कई हितग्राही ऐसे है, जिनके आधार अपडेट होना है, बीजाडांडी लोक सेवा केन्द्र में अभी आधार अपडेट का कार्य बंद है, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द ही निराकरण किया जाए।
नवल सिंह, समाजसेवी, खम्हेरखेड़ा
कोई टिप्पणी नहीं