मकर संक्रांति के अवसर पर रेलवे ने लगाए स्ट्रेन में अतिरिक्त दो कोच
मकर संक्रांति के अवसर पर रेलवे ने लगाए स्ट्रेन में अतिरिक्त दो कोच
नैनपुर - शासन देश में मकर संक्रांति का त्योहार हर वर्ष मनाया जाता है और इस मौके पर देशभर में श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं. नागपुर मंडल के अंतर्गत मंडला जिले में भी नर्मदा नदी में स्नान हेतु भरी संख्या में श्रद्धालु आते है. मेले के दौरान गाड़ियों में श्रद्धालुओ की सुविधा हेतु गाड़ी क्रमांक 58823 छिंदवाडा- नैनपुर, गाड़ी क्रमांक 58827 नैनपुर-मंडला फोर्ट, गाड़ी क्रमांक 58828 मंडला फोर्ट - नैनपुर तथा गाड़ी क्रमांक 58824 नैनपुर- छिंदवाडा में 02 सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है.
इसके अतिरिक्त, रेल प्रशाशन द्वारा मंडला फोर्ट स्टेशन में श्रद्धालु / यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किये गए है जिसके अंतर्गत मंडल फोर्ट स्टेशन के साथ साथ नैनपुर, छिन्दवाड़ा, ग्वारीघाट स्टेशनों पर अतिरिक्त रेल कर्मचारियों की अस्थाई तौर पर नियुक्त किया गया है ताकि श्रद्धालु । यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा, अतिरिक्त टिकट जाँच कर्मचारियों एवम सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गए है ताकि यात्रियों को हर संभव मदद एवम सुरक्षा मिल सके.
कोई टिप्पणी नहीं