A description of my image rashtriya news सतपुड़ा एक्सप्रेस शुरू करने आमजन की मांग - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सतपुड़ा एक्सप्रेस शुरू करने आमजन की मांग

 


  • सतपुड़ा एक्सप्रेस को ब्रॉडगेज के रूप में किया जाए शुरू
  • सतपुड़ा एक्सप्रेस शुरू करने आमजन की मांग

नैनपुर -  जबलपुर नैनपुर बालाघाट गोंदिया, बालाघाट कटंगी तुमसर, नैनपुर, मंडला फोर्ट, नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा नागपुर में अब नई ट्रेनों के चलने की उम्मीद सांसदों और बिलासपुर जोन की उदासीनता की वजह से खत्म हो चुकी है। इनका मानना है कि आप लोगों के लिए जो ट्रेनें चल रही हैं उसी से एडजस्ट कर लीजिए, क्योंकि नई ट्रेनें चलाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।

जनमांग है कि कोई ट्रेन चले या न चले, जबलपुर नैनपुर बालाघाट गोंदिया रूट की शान सतपुड़ा एक्सप्रेस को ब्रॉडगेज के रूप में पुन: प्रारंभ किया जाना चाहिए। आमजनों का कहना है कि जबलपुर, मदन महल, ग्वारीघाट, बरगी, शिकारा, घंसौर, पिंडरई, नैनपुर, नगरवारा, लामटा, चारेगांव, समनापुर, बालाघाट, बिरसोला, गोंदिया रुकते हुए और जबलपुर नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा नागपुर रूट की शान जबलपुर नागपुर पैसेंजर वाया नैनपुर सिवनी छिंदवाड़ा को ब्रॉडगेज के रूप में पुन: प्रारंभ किया जाना चाहिए। जिससे आमजनों को सुविध मिल सके। क्षेत्रीयजनों का कहना है कि दोनों ट्रेनें को पुन: प्रारंभ किया जाना चाहिए। जिससे आमजनों को रेल सुविधा का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.