A description of my image rashtriya news सागर जैन पहले प्रयास में बने डिप्टी कलेक्टर - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

सागर जैन पहले प्रयास में बने डिप्टी कलेक्टर

 


सागर जैन पहले प्रयास में बने डिप्टी कलेक्टर

नैनपुर. व्रती नगरी पिंडरई एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के लिए गौरवशाली क्षण है, क्योंकि इस छोटे से गांव के बेटे सागर जैन का प्रथम प्रयास में ही डिप्टी कलेक्टर के पद में चयन हुआ है। सागर पिंडरई निवासी स्व. दिलीप कुमार, श्रीमती सपना जैन के सुपुत्र है।

 

बताया गया कि सागर गत एक वर्ष से पटवारी के पद में अपनी सेवाएं दे रहे थे। एमपीपीएससी की परीक्षा में 24 वां स्थान हासिल कर सागर ने मंडला जिला, नगर, समाज एवं परिवार को गौरांवित किया है। सागर जैन छोटी उम्र में ही इस बड़ी उपलब्धि के लिए मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा, सकल दिगम्बर जैन समाज पिंडरई एवं पाठशाला परिवार पिंडरई ने शुभकामनाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.