A description of my image rashtriya news नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित




30 मरीजों की जांच, 15 मोतियाबिंद के मरीज चिन्हित

  • नारायणगंज सीएचसी में मोतियाबिंद शिविर आयोजित
  • मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 15 मरीज गए देवजी नेत्रालय जबलपुर

मंडला - नारायणगंज ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणगंज में सीबीएमओ डॉ. अमृत लाल कोल के मार्गदर्शन में मोतियाबिंद से पीडि़त समेत अन्य नेत्र रोग मरीजों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर गुरूवार को आयोजित किया गया। शिविर में 30 मरीजों का जांच परीक्षण नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी और देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक की टीम से पवन विश्वकर्मा द्वारा किया गया।

नारायणगंज में आयोजित नेत्र रोग शिविर में 30 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 15 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। शेष अन्य दृष्टि दोष के मरीजों का जांच परीक्षण के बाद उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाईयां और चश्में दिया गया। इसके साथ मोतियाबिंद के चिन्हित 15 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए दोपहर 3 बजे जबलपुर देवजी नेत्रालय के लिए रवाना हुए। चिन्हित मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन देवजी नेत्रालय के डॉ. पवन स्थापक द्वारा किया जाएगा।

जानकारी अनुसार देवजी नेत्रालय डॉ. पवन स्थापक जबलपुर द्वारा मापंदड अनुसार अत्याधुनिक तकनीक से नेत्र रोगियों का परीक्षण, उपचार व आपरेशन किया जाता है। उपचार, आपरेशन, परिवहन, भोजन, औषधियां व चश्मों की नि:शुल्क सुविधा मरीजों को दी जाती है। इसी तारतम्य में नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में  नेत्र रोग संबंधित शिविर आयोजित किया गया। जहां मरीजों का नेत्र चिकित्सा सहायक जयकरण चौधरी द्वारा जांच, परीक्षण किया गया। यहां से जांच परीक्षण और चिन्हित करने के बाद देवजी नेत्रालय जबलपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.