A description of my image rashtriya news ब्रम्हलीन संत झबरसिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर भजन संध्या, सैकड़ों भक्तों ने अर्पित की श्रद्धांजलि - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ब्रम्हलीन संत झबरसिंह जी महाराज की पुण्यतिथि पर भजन संध्या, सैकड़ों भक्तों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह जी महाराज दादा गुरूजी की पुण्यतिथि पर भजन संध्या का हुवा आयोजन*

खरगोन /मारुगढ़ 

 खरगोन जिले के ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारुंगड़ मे परम पूज्य संत श्री विष्णु जी बापू जी के सानिध्य में,ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंहजी महाराज दादा गुरू जी के पुण्य स्मरण दिवस के उपलक्ष मे भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे बड़वानी के कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गयी जिसमे दूर दूर के भक्तो ने मारुगढ़ आश्रम पहुच कर ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह जी महाराज की गादी के दर्शन कर भजनो के माध्यम सें श्रद्धांजलि अर्पित की आश्रम के परम पूज्य संत श्रीविष्णु जी बापू ने कहा की माता पता ही ईश्वर के रूप सें इनसे बढ़कर इस दुनिया मे कोई नही है। 

जिसमे माता पिता की आज्ञा का पालन कर उनके बताये सत्य के मार्ग पर चलने वाला पुत्र ही आज्ञा करी पुत्र कहलाता है। कार्यक्रम के पूर्व हवन पूजन पाठ कर ब्रम्हलीन संत श्री झबरसिंह जी महाराज दादा गुरु जी के चित्र पर माल्या अर्पण की एवं दीप प्रज़वालित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया जिसमे गायक भूपेंद्र गोले एव अंशिका सेन ने दादा गुरूजी के जय घोस के साथ भजनो की प्रस्तुति दी इस अवशर पर आश्रम परिवार समिति,मारुगढ़,इंदौर,नेपानगर,हैदरपुर,रोइदढ़ धुलकोट, बामनपुरी,माडवी,तांडवाड़ी, प्रीतमपुर,सावदा,वगोदा,अम्बावाड़ी,आदि जगह के भक्तगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.