A description of my image rashtriya news यात्री बस से टकराए बाइक सवार, तीन घायल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

यात्री बस से टकराए बाइक सवार, तीन घायल

 


  • यात्री बस से टकराए बाइक सवार, तीन घायल
  • ग्राम करौंदी के पास हुआ हादसा
  • हादसे में एक की हालत गंभीर, जबलपुर मेडिकल रेफर

मंडला - निवास से मंडला मार्ग के बीच ग्राम करौंदी के पास यात्री बस से तीन बाइक सवार की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवास लाया गया। जहां घायलों का उपचार शुरू किया गया। घायला में एक की हालत गंभीर थी, जिसे चिकित्सक ने जबलपुर मेडिकल रैफर कर दिया गया।

जानकारी अनुसार ग्राम करौंदी के पास सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में सूरज सोयाम पिता तीरथ 18 वर्ष, दीपेंद्र मार्को पिता मुनीम मार्को 19 वर्ष और अनुराग मरकाम पिता लोक सिंह मरकाम 15 वर्ष निवासी झुरकी के थे। ये तीनों युवक निवास क्षेत्र के पिपरिया मड़ई अपनी बाईक से आए थे। बुधवार शाम को मड़ई से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान निवास की ओर से एक यात्री बस मंडला की तरफ जा रही थी। तब ही ग्राम करौंदी के पास यात्री बस से बाईक सवार की टक्कर हो गई।

बताया गया कि हादसा होते ही क्षेत्र के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे की जानकारी तत्काल 108 एम्बुलेंस को दी गई। जानकारी मिलते ही पायलट महेंद्र विश्वकर्मा, ईएमटी पवन कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को निवास सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया। हादसे में घायल अनुराग की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। घटना की जांच स्थानीय पुलिस कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.