विद्यार्थी की हर समस्या के लिए आवाज उठाई जाएगी : अभाविप नैनपुर
- विद्यार्थी की हर समस्या के लिए आवाज उठाई जाएगी : अभाविप नैनपुर
- महाविद्यालय प्रिंसिपल को उनके ही चेंबर में घेरे रहे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता
नैनपुर -शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में अनेकों बार बहुत सी समस्याएं सामने आती है। जिसे लेकर समय-समय पर सभी विद्यार्थी एकत्र होकर आवाज उठाते हैं एवं समस्या का हल निकालने की कोशिश करते हैं इसी कड़ी में विगत 1 माह से अभाविप द्वारा बहुत सी समस्याओं को लेकर आवाज उठाई जा रही थी विगत एक माह में शांति पूर्ण ज्ञापन भी दिया गया था जिस ज्ञापन की समस्या का निराकरण न होने व महाविद्यालय में लगातार हो रही समस्या,भ्रष्टाचार, अनियमितताओं के विरोध में अभाविप महाविद्यालय इकाई नैनपुर ने विशाल प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्राचार्य एवं जनभागीदारी अध्यक्ष को प्राचार्य के चैंबर में ही घेरे रहे पुलिस प्रशासन भी आंदोलन के समय उपस्थित रहा। महाविद्यालय मंत्री उर्मिला पूसाम द्वारा बताया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो छात्रहित, राष्ट्रहित एवं समाज हित के कार्य करता है एवं समय-समय पर छात्र-छात्राओं को हो रही
- समस्याओं के निराकरण हेतु अभाविप सदैव प्रयासरत रहने वाला छात्र संगठन है। वर्तमान में महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं व समस्याओं हैं जिसके लिए आज अभाविप द्वारा महाविद्यालय प्रशासन से निम्नलिखित मांग की गई है कि.. महाविद्यालय में छात्रों के लिए शौचालय की व्यवस्था,महाविद्यालय की पानी टंकी की शीघ्र साफ़ सफ़ाई,संपूर्ण महाविद्यालय एवं सभी कक्षाओं की समय समय पर साफ सफ़ाई,महाविद्यालय में क्रिकेट खेल के लिए जल्द से जल्द क्रिकेट पिच बनाया जाए,रूम नंबर 30 जाने वाले रस्ते में पानी का पाइप टूट गया है उसे सुधारा जाए,महाविद्यालय की बिल्डिंग जर्जर एवं पुताई उड़ चुकी है,उच्च क्वालिटी की पुताई कराई जाए,
महाविद्यालय में सभी संकाय की कक्षाए समय से समय सारिणी जारी करके लगाई जाए,महाविद्यालय में रूम की कमी के कारण विद्यार्थी कक्षा में बैठ नहीं पाते अतिरिक्त कक्षा की व्यवस्था कराई जाए,महाविद्यालय में लगे सभी फ्रीजर की समय समय में साफ सफ़ाई कराई जाए,महाविद्यालय में पार्किंग की सुविधा टीचर स्टाफ एवं विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग बनाई जाए,महाविद्यालय में बिना गणवेश के किसी भी व्यक्ति चाहे वह कोई भी हो उसे महाविद्यालय के अंदर प्रवेश न दिया जाए बाहरी व्यक्ति के लिए पूछताछ विभाग बनाया जाए,महाविद्यालय के मेन गेट जर्जर हो गया है,जिसकी साफ सफ़ाई व पुताई कराई जाए,महाविद्यालय का कैंटीन बंद पड़ा है जिससे छात्र छात्रा को लॉन्च के लिए बाहर जाना पड़ रहा है कैंटीन जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए,राष्ट्रीय कार्यक्रम उच्च स्तर पर आयोजित किया जाए जिसकी सूचना हर एक ग्रुप जो महाविद्यालय द्वारा संचालित किया जाता है उसमें डाला जाए,महाविद्यालय में कम से कम महीने में एक बार गार्जियन मीटिंग लिया जाए,
महाविद्यालय में इस वर्ष वार्षिक उत्सव जो विद्यार्थियों का अधिकार है फरवरी माह में वार्षिक उत्सव आयोजित किराया जाए,छात्राओं के शौचालय में पानी की सुविधा उपलब्ध व समय समय पर साफ सफ़ाई कराई जाए। महाविद्यालय मंत्री ने बताया की हमारे ज्ञापन के सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए प्राचार्य महोदय ने बहुत से विषय को त्वरित कार्यवाही करते हुए निराकरण किया व कुछ विषय के लिए 1 माह के अंदर तक निराकरण करने का आश्वासन दिया अगर विद्यार्थी हित में सभी समस्या का निराकरण समय में नहीं किया जाता है तो अभाविप महाविद्यालय में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य है ऐसा विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को चेताया भी गया। आंदोलन में अभाविप के समस्त कार्यकर्ता व महाविद्यालय में अध्यनरत सैकड़ों की संख्या में विधार्थी उपस्तिथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं