शासकीय आदर्श माध्यमिक शाला में प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के द्वारा शाला के मातृ पितृ विहीन बच्चों को शिक्षण सामग्री की वितरण
शासकीय आदर्श माध्यमिक शाला में प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के द्वारा शाला के मातृ पितृ विहीन बच्चों को शिक्षण सामग्री की वितरण
नैनपुर - शासकीय आदर्श माध्यमिक शाला में प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर के द्वारा शाला के मातृ पितृ विहीन बच्चों को शिक्षण सामग्री के रूप में कॉपी ,पेन, कंपास बॉक्स,ओर मोजे बांट कर तथा टॉफियां दे कर उन्हें शिक्षा अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्य में डॉ सी बी बढ़िया एवं कृष्णा भंवरे मेडम का सहयोग मिला। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल पटले अध्यक्ष तहसील शाखा नैनपुर,संभागीय उपाध्यक्ष ए एस राजपूत , जे पी साहू, उपाध्यक्ष, एस बी यादव कोषाध्यक्ष, अमरसिंह ठाकुर सचिव, जी पी हरदाहा,श्याम सुंदर सोनी,श्रीमती सरला सोनी,शाला के शिक्षक मानोज ठाकुर , अश्वनी कच्छवाहा, शिप्रा अवधवल,ललिता नाक तोड़े,एवं लालमती राज उपस्थित रहे।
सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने का आशीर्वाद दिया।
कोई टिप्पणी नहीं