A description of my image rashtriya news नैनपुर महाविद्यालय में मनाया गया युवा दिवस - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नैनपुर महाविद्यालय में मनाया गया युवा दिवस

 


नैनपुर महाविद्यालय में मनाया गया युवा दिवस

नैनपुर - शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर में प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम के निर्देशन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर कैप्टन राजेश मासतकर, डॉ नवल सिंह लोधी के मार्गदर्शन एवं श्री राहुल विश्वकर्मा के संयोजन में युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के उपलक्ष में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ योग एवं ध्यान से प्रारंभ किया गया, जिसमें डॉक्टर राजेश मासतकर के द्वारा सभी योग आसन प्राणायाम सूर्य नमस्कार करवाया गया, साथ ही योग प्राणायाम के लाभ से सभी को अवगत कराया, इसके पश्चात कार्यक्रम में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर तिलक वंदन पुष्प अर्पण दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। 




इसके पश्चात कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष  दामोदर झारिया जी एवं जन भागीदारी सदस्य  धीरज खंडेलवाल जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के दिए गए उपदेशों में चलने का आह्वान किया एवं युवाओं को राष्ट्रहित हेतु अथक प्रयास करने के  लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट, एनएसएस वालंटियर, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.