A description of my image rashtriya news पत्रकार नवीन आड़े को मिला 'प्रेरणा पुरस्कार 2025': बंजारा समाज का गौरव सम्मान समारोह - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पत्रकार नवीन आड़े को मिला 'प्रेरणा पुरस्कार 2025': बंजारा समाज का गौरव सम्मान समारोह

पत्रकार नवीन आड़े को मिला 'प्रेरणा पुरस्कार 2025': बंजारा समाज का गौरव सम्मान समारोह

बंजारा समाज की काशी कहे जाने वाले पवित्र तीर्थ स्थल मां पोहरा देवी की धरा पर संत डॉ. रामराव महाराज फेडरेशन द्वारा 'प्रेरणा पुरस्कार 2025' समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में 11 राज्यों से समाजसेवा और समाजोत्थान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले बंजारा समाज के युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

बुरहानपुर के वरिष्ठ पत्रकार नवीन आड़े को उनकी उत्कृष्ट पत्रकारिता और समाजसेवा के लिए संत डॉ. रामराव महाराज फेडरेशन की ओर से 'प्रेरणा पुरस्कार 2025' प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें डॉ. बाबूसिंह महाराज के हाथों प्रदान किया गया। इस दौरान बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ पत्रकार *राजू सिंह राठौड़* (बंजारा रत्न, 2024), *अरुण पवार* (शिक्षक बंजारा रत्न, 2023), और महेंद्र मालवीय की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

समारोह का आयोजन विजय राठौड़ द्वारा किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में बंजारा समाज के अनुयायी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल समाज के प्रति योगदान देने वालों का सम्मान था, बल्कि समाज में एक नई प्रेरणा और उत्साह का संचार भी किया।

कार्यक्रम के दौरान संत डॉ. रामराव महाराज ने समाजसेवा के महत्व और समाज की प्रगति में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। पत्रकार नवीन आड़े ने अपने सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए समाज के प्रति और अधिक समर्पण की प्रतिबद्धता जताई।

यह आयोजन बंजारा समाज की एकता और उनके गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बनकर समाज को नई दिशा देने का एक प्रेरणादायक प्रयास साबित हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.