गजराज और इंदिरा कालोनी बैगा टोला के बीच वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
- गजराज और इंदिरा कालोनी बैगा टोला के बीच वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ
- गजराज टीम ने मैच को अपना नाम कर लिया
मंडला - जिले के जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुडगाँव के सार्वजनिक मंच सुडगाँव के प्रांगण में 10 जनवरी को ग्रामीण स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत मोहगाँव अध्यक्ष गत सिंह भवेदी के करकमलों से फीता काटकर वाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहला मैच गजराज और इंदिरा कालोनी बैगा टोला टीम के बीच खेला गया जिसमें शुभारंभ मैच गजराज टीम विजय हासिल कर मैच को अपना नाम कर लिया। वाॅलीबाल मैंच फाइनल मैच का समापन 12 जनवरी को निवास विधायक चैन सिंह वरकड़े के मुख्य अतिथि में संपन्न होगा। वाॅलीबाल प्रतियोगिता के शुभारंभ में जनपद पंचायत अध्यक्ष गत सिंह भवेदी, समाजसेवी हीरा सिंह उइके, खेमचंद सिंगराम, अध्यक्ष हन्नू सिंह आर्मो, उपाध्यक्ष बीर सिंह धुर्वे, सचिव बाल सिंह सैयाम, उद्घघोषक दिनेश सोनवानी, फग्गन सिंह मरावी, जयपाल मार्को, रविन्द्र मसराम, देवी परते, पनसारी परते, प्रेम सिंह सैयाम सहित समस्त ग्राम वासी व खेल प्रेमियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं