A description of my image rashtriya news नपा ने उठाया था सब्जी मंडी व्यवस्थित करने का बीड़ा नाकाम रहे प्रयास - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नपा ने उठाया था सब्जी मंडी व्यवस्थित करने का बीड़ा नाकाम रहे प्रयास

 


  • नपा ने उठाया था सब्जी मंडी व्यवस्थित करने का बीड़ा नाकाम रहे प्रयास

  • निर्धारित भू-खंड गोदामों में तब्दील 

  • रहवासी क्षेत्र  व सड़कों पर लग रही दुकानें

नैनपुर-  नगर का हृदय स्थल बुधवारी बाजार अवस्था  का शिकार हो गया है।  जिसका भरपूर लाभ बाजार ठेकेदार उठा रहा है। ज्ञात हो कि नजूल विभाग  द्वारा सीट क्रमांक 7/2 रकबा 1 लाख 27 हजार 650 वर्ग फिट  भूमि नगरपालिका  को बैठकी बाजार लगाने हेतु आवंटित की गई है। जिसका बड़ा भूभाग साप्ताहिक व दैनिक सब्जी  दुकान लगाने निर्धारित है।



 नगर पालिका प्रति वर्ष  दैनिक एंव साप्ताहिक बाजार का ठेका 30 से 32 लाख रूपये में लीलाम किया जाता आ रहा है। परंतु निर्धारित स्थल छोड़ कर बाजार ठेकेदार के द्वारा निर्धारित सब्जी मंडी सीमा के बाहर सड़कों व रहवासी क्षेत्र में दुकान लगबाकर  मोटी रकम वसूल कर रहा है जो नियम विरुद्ध है। वहीं दूसरी ओर  निर्धारित सब्जी मंडी का भू भाग खाली व  गोदाम में तब्दील होता जा है। जिससे स्थाई सब्जी विक्रेता हलाकान परेशान हो रहे हैं।


रहवासी क्षेत्र व सड़कों पर लग रही है सब्जी दुकानें 

  • निर्धारित स्थल छोड़ कर गांव देहात से आनेवाले सब्जी दुकान दारो को बाजार ठेकेदार  मुख्य मार्ग की सडको व रहवासी क्षेत्र में घरो के सामने दुकान लगवा रहा है जिससे  एक ओर सडक में जाम लग रहा है तो वहीं दूसरी ओर रहवासी घरों में घटना होने की सम्भावना बनी हुई है घर के सामने सब्जी दुकान लगने से महिलाओं बच्चों को सारे दिन देर साम तक घरों के अन्दर  दरवाजे बन्द कर रहने मजबूर रहना पड़ रहा। कुछ भवन मालिकों के द्वारा अपने घर के सामने वाहन न खड़े करने एंव सब्जी दुकान न लगाने से सम्बंधित सूचना बेनर पोस्ट भी लगा रखा है परंतु घर के सामने आंगन में वाहनो का जमावड़ा लगता जा रहा है।   रहवासी क्षेत्र के लोगों ने एक बार नहीं अनेकों बार 181 सीएम हेल्पलाइन में शिकायत तक कर चुके हैं परंतु स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही न की जाना समझ से परे प्रतीत हो रह है। इससे नगर की सुरक्षा, सुन्दरता एंव स्वच्छता बूरी तरह से प्रभावित हो रही है। 




 चूना लाईन डलबाकर भूले अधिकारी

नगरपालिका परिषद की अवश्यक बैठक गत दिनों रखी गई जिसमें बुधवारी बाजार सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने निर्णय लिया गया। इसके तुरंत बाद निर्णय अनुसार सब्जी दुकान  लगाने स्थान का निर्धारण कर चूने की लाइन  डाली गई तथा सब्जी विक्रेताओ को इस सीमा के अन्दर दुकान लगाने हिदायत दी गई परंतु इस व्यवस्था का कोई लाभ उपभोक्ताओं या रहवासी क्षेत्र वासियों को नहीं मिल पा रहा है।  मुख्य मार्ग सिवनी मंडला सड़क व रहवासी क्षेत्र में ही दुकानें  लगती आ रही है। 




इनका कहना है

  • मेरे द्वारा एक बार नहीं अनेकों बार घर के सामने सब्जी दुकान लगाने रोक लगाई गई सीएम हेल्पलाइन  में भी शिकायत की गई घर के सामने हजार रूपये खर्च कर फ्लेक्स भी लगा दिया गया परंतु ठेकेदार  की हठधर्मिता व नगरपालिका की लापरवाही के चलते कोई सुधार नहीं किया जा सका है। घर के सामने  लगी दुकानों की वजय से परिवार की महिलाएं व बच्चे घर में केद होकर रह गये है।

सतेन्द्र राजरानी निवासी वार्ड क्रमांक 12 नैनपुर



  • मुख्य मार्ग सिवनी नैनपुर एंव घर व दुकान के सामने सब्जी दुकान लगने से सड़क जाम रहती है। हमेशा  समय वे समय असामाजिक तत्वों व चोर उचक्को का भय बना रहता है।

ज्वेल्स अशोक नाहटा , ववला नाहटा, सुबोध नाहटा नैनपुर

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.