स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
नैनपुर - स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम स्थानीय जे आर सी ग्राउंड में प्रातः 9:30 बजे आयोजित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी उपाध्यक्ष संजू लता वैष्णव पार्षद निशा चंद्रोल राजाराम शर्मा सुशील चौरसिया पिंकी चौधरी सुनील विश्वकर्मा लक्ष्मी परते प्रदीप चौरसिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस स्थानीय शालाओं के शिक्षक/ शिक्षिकाएं ,छात्र एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे ।
माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के संवाद कार्यक्रम को उपस्थित श्रोतागणों के सुनने के पश्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा उद्बोधन प्रस्तुत कर समस्त अगंतुको का आभार प्रकट किया गया । इस उपरांत आनंद उत्सव अंतर्गत दो दिवसीय शालेय खेल स्पर्धा के समापन कार्यक्रम का आयोजन तो पर 1:00 बजे स्थानीय जर्सी ग्राउंड में किया गया । जिसमें अध्यक्ष महोदया द्वारा शालाओं के खेल प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए
उपरोक्त कार्यक्रम अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी उपाध्यक्ष संजू लता वैष्णव पार्षद निशा चंद्रोल राजाराम शर्मा सुशीला चौरसिया नितिन ठाकुर पिंकी चौधरी सुनील विश्वकर्मा मोहित कांत झारिया लक्ष्मी परते प्रदीप चौरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हुरेंद्र घोरमारे,अनुविभागी अधिकारी पुलिस नेहा पचीसिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह सारस पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बालकिशन खंडेलवाल , गणमान्य नागरिक मिंटू शर्मा अंजनी तिवारी जुगल बघेल रामकुमार चौरसिया एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं