A description of my image rashtriya news निमाड़ क्षेत्र को मिली सौगात: ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बुरहानपुर में 50 बिस्तरों वाला नया आईसीयू शुरू - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

निमाड़ क्षेत्र को मिली सौगात: ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बुरहानपुर में 50 बिस्तरों वाला नया आईसीयू शुरू

"निमाड़ क्षेत्र को मिली सौगात: ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बुरहानपुर में 50 बिस्तरों वाला नया आईसीयू शुरू!"

बुरहानपुर: ऑल इज़ वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 50 बिस्तरों वाले नए आईसीयू का उद्घाटन किया गया, जिससे मौजूदा 60 बिस्तरों वाले आईसीयू को और अधिक मजबूती मिलेगी। यह नया आईसीयू अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है, जिसमें एडवांस मॉनिटर, वेंटिलेटर आदि शामिल हैं।

इस आईसीयू का उद्घाटन श्रीमती मंजूषा चौकसे, अध्यक्ष (आनंद एजुकेशनल टेक्निकल वोकेशनल सोसाइटी) द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री आनंद प्रकाश चौकसे ने कहा कि बहुत जल्द अस्पताल में अत्याधुनिक रेडिएशन सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा, जो मध्य भारत के सबसे एडवांस चिकित्सा केंद्रों में से एक होगा।

नए आईसीयू के शुभारंभ के साथ, अस्पताल में गंभीर रोगियों के इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी। इस महत्वपूर्ण पहल से स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति आएगी और मरीजों को आधुनिक तकनीक से उपचार का लाभ मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.