मध्य प्रदेश कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक, संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को निवेदन किया है कि आगामी केंद्रीय बजट 2025 में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के हित में विशेष प्रावधान करने की मांग की है उपरोक्त जानकारी देते हुए उपरोक्त जानकारी देते हुए ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने कहा कि टैक्स लैब में 10% तक छूट दी जाए और संपूर्ण राष्ट्र के एक करोड़ एनपीएस धारी कर्मचारियों को 2005 से बंद पुरानी पेंशन लागू की जाए ताकि कर्मचारियों को बुढ़ापे में अपना जीवन जीने में कठिनाई न आ पाए संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर संजय सिंह गहलोत, संयोजक धर्मेंद्र चौकसे, डॉक्टर अशफाक खान, ठाकुर अरविंद सिंह ,अनिल बाविस्कर, बृजेश राठौर, ठाकुर हेमंत सिंह, प्रमिला सगरे, कल्पना पवार सभी ने माननीय केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री जी से मांग की है कि कर्मचारी हित में बजट प्रस्ताव लाया जाए टैक्स में अधिक से अधिक छूट मिले और वेतन वृद्धि लगातार मिलती रहे इसके लिए नियम बनाकर सभी राज्यों के कर्मचारियों का इसका लाभ दिया जाए कर्मचारी संघ के सतीश दामोदरा, राजेश साल्वे, राजेश पाटील का कहना है कि आगामी बजट में देश के युवाओं के लिए रोजगार योजनाएं लागू किया जाए महंगाई सभी के लिए तकलीफदायक होती है इसमें भी प्रावधान लाकर महंगाई कम की जाए बजट में आम जनता से जुड़े मूलभूत सेवाओं को देश के उन अंतिम आदमी तक सुविधा मिले इसके लिए महंगाई पर लगाम लगाकर टैक्स लागू किया जाए राज्यों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज लागू किया जाए जो राज्य बदहल स्थिति में है उन्हें अतिरिक्त विशेष राज्य का दर्जा प्रदान कर टैक्स में छूट प्रदान कर बजट में प्रावधान किया जाए देश के सभी वर्गों को आगामी बजट में हर प्रकार की छूट मिले उद्योगों को भी अधिक से अधिक छूट मिले ताकि देश के विकास में सभी का योगदान हो प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर संतोष दीक्षित ने माननीय वित्त मंत्री से निवेदन कहा कि बजट लोक लुभावना होना चाहिए और सभी वर्गों के हितार्थ, बहुजन सुखाय बहुजन हितार्थ हो ऐसी आशा करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं