घाघरला में संत शिरोमणी सेवालाल बापू की 286वीं जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित
घाघरला में संत शिरोमणी सेवालाल बापू की 286वीं जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित
संपादक राजू सिंह राठौड़ 9424525101
बुरहानपुर जिले के ग्राम घाघरला स्थित माता मंदिर में संत शिरोमणी सेवालाल बापू की 286वीं जयंती मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में ग्राम के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और जयंती के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया।
बैठक बुधवार 7 बजे आयोजित की गई, जिसमें सभी ने मिलकर कार्यक्रम को भव्य और सुसंगठित रूप से आयोजित करने पर सहमति जताई।
बैठक में शामिल युवाओं ने संत सेवालाल बापू के आदर्शों और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
ग्रामवासियों और युवाओं के इस समर्पण से यह स्पष्ट होता है कि संत सेवालाल बापू की शिक्षाएं आज भी लोगों को प्रेरित कर रही हैं। जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे, जिससे समाज में एकता और सद्भाव का संदेश पहुंचेगा।
कोई टिप्पणी नहीं