A description of my image rashtriya news दा आर्किड फन स्कूल में किया गया मिनी मैराथन का आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

दा आर्किड फन स्कूल में किया गया मिनी मैराथन का आयोजन

 


दा आर्किड फन स्कूल में किया गया मिनी मैराथन का आयोजन


मंडला - दा आर्किड फन स्कूल के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी और एसडीएम सोनल सिडाम ने हरि झंडी दिखा कर मिनी मैराथन का शुभारंभ किया। यह मैराथन आर्किड फन स्कूल से शुरू होकर नेहरू स्मारक होते हुए पुलिस लाइन गाउंड में संपन्न हुई। मिनी मैराथन का मुख्य उद्देश्य रन टू इंस्पायर, कीप अवर नर्मदा क्लीन रहा। 



कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रफुल्ल मिश्रा, अनुराग बिट्टू चौरसिया, डॉ संजय तिवारी, डॉ उपेंद्र शुक्ला, उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम में रंजीत कछवाहा, पंतजली योगा समीति, समर मूवी के स्टार कास्ट, आर्किड के छात्र छात्राओं और उनके अभिवावकों सहित वरिष्ठ समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । वहीं बता दें कि कार्यक्रम को सफल बनाने में द आर्किड के शिक्षक मेघा मिश्रा, सारिका रघुवंशी, कीर्ती दुवे, सदफ़ अंजुम सहित समस्त स्कूल स्टाफ की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम के अन्त में मण्डला की जीवनधारा "माँ नर्मदा " को स्वच्छ व निर्मल रखने का संदेश देते हुये आर्किड के डायरेक्टर सौरभ तिवारी और प्राधानाचार्य आकांक्षा तिवारी द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम का संचालन मेघा मिश्रा और आभार प्रदर्शन डायरेक्टर सौरभ तिवारी ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.