प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के हॉल में की गई आयोजित
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के हॉल में की गई आयोजित
नैनपुर - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक नगरपालिका परिषद नैनपुर के हॉल में आयोजित की गई पेंशनर्स डे वार्षिक उत्सव मनाने में संबंधित चर्चा कर विगत वर्षों की तरह ही मनाए जाने का निर्णय लिया गया।जिसका कार्य विभाजन किया गया तथा नवागत पेंशनरों को 17/12/ को ही सम्मानित करने का विचार रखा गया।कार्यक्रम वार्ड नंबर 11 कृष्ण मंदिर के सामने संपन्न हो ना तय किया गया है।सुश्री शकुन झरिया स्वस्थ विभाग,ओर श्री गणेश प्रसाद पंद्रे जी पुलिस विभाग का स्वागत एवम संघ में शामिल किया गया।
इस अवसर पर रामगोपाल पटले अध्यक्ष डॉ सी बी बढ़िया, जी पी कार्तिकेय संरक्षक श्री जे पी साहू उपाध्यक्ष आर पी तिवारी, कोषाध्यक्ष एस बी यादव, सचिव अमरसिंह ठाकुर,श्री बी आर शिव, आनंद कुमार ठाकुर, एन आर बिसेन, ए आर झरिया, जे एस ठाकुर, गोविन्द सिंह ठाकुर,गोविंद सिंह मालवीय,सुरेन्द्र श्रीवास्तव, पी आर सोनी डी एम शर्मा,मन्नालाल ठाकुर, डी आर पटले,परमानंद नंदा,रामप्रसाद ठाकुर, एस एस सोनी, आर सी वर्मा,चंद्रशेखर धुर्वे, अतरलाल खामियां,उत्तम सिंह सेठिया , कालका ठाकुर, प्रहलाद श्रीवास, आर सी गौतम, एस एस दीक्षित, बृजेन्द्र पांडेय,, एन के शुक्ला श्री ई एन भारती,श्रीमती उर्मिला चौरसिया,कुसुम कोरी, कृष्णा भंवरे,नर्मदा तिवारी, आज्ञा कौर एवं सुश्री मुक्ति वर्धन उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं