पिंडरई मंडला सड़क मार्ग मे ट्रैक्टर और बुलेरो की हुई जोरदार टक्कर
पिंडरई मंडला सड़क मार्ग मे ट्रैक्टर और बुलेरो की हुई जोरदार टक्कर
नैनपुर - प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र नैनपुर के ग्राम पंचायत डिठौरी में मंडला सड़क मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास देर शाम ट्रेक्टर और बुलेरो की सामने से जोरदार टक्कर हो गई टक्कर से ट्रैक्टर व बुलेरो वाले को ज्यादा चोट नही आई है दोनों गाड़ी की हालत देख कर लग रहा था की दोनों गाड़ी वाले जमकर घायल हुए होंगे लेकिन इस टक्कर मे मामूली चोट आना बताया जा रहा है दोनों गाड़ी वाले सुरक्षित है
कोई टिप्पणी नहीं