युवती का घर के पीछे मिला शव, हाथ की नस काटकर की आत्महत्या, कल शाम से थी लापता
युवती का घर के पीछे मिला शव, हाथ की नस काटकर की आत्महत्या, कल शाम से थी लापता
नैनपुर- वार्ड नं-10 नैनपुर निवासी 20 वर्षिय युवती सलोनी जेवार का शव घर के पीछे मिला। युवती शुक्रवार शाम 6 बजे से अपने घर से लापता थी। एवम आज सुवह 10 बजे करीब बड़े पिताजी के घर के पीछे युवती का शव मिला। यवती ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या की। परिवार वालो का कहना है कि युवती लंबे समय से बीमार चल रही थी। एवम 2, 3 दिन पहले भी सुसाइट करने की कोशिश कर चुकी थी। कल रात से उसे तलाश किया जा रहा था। नही मिलने पर परिवार द्वारा रात्रि 11 बजे नैनपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। लेकिन पता नही चला। एवम सुवह जब परिवार के लोग घर की छत पर गए तब शव को देखा जहाँ शव मिला है वह घर युवती के बड़े पिता का है और कई दिनों से खाली पड़ा था। वहाँ कोई आता जाता नही था। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और शव को पोस्ट मार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। एवम आगे की कार्यवाही नैनपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।
इनका कहना है
वार्ड नम्बर 10 निवासी युवती के बड़े पिता जी के घर के पीछे जो कई सालों से बंद है जहाँ युवती का शव मिला और देखने मे लगा की अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली आगे कार्रवाई जारी है
बलदेव सिंह मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर
कोई टिप्पणी नहीं