किरण पुंज फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न
किरण पुंज फाउंडेशन संस्था द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम संपन्न
मंडला- शासकीयमाध्यमिक शाला बड़ी खैरी शाला में अमित मसरामऔर अर्पिता गोंटिया कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों को अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “किरण पुंज फाउंडेशन “द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप स्वेटर प्रदान किये गएजिससे सभी बच्चों को प्रेरणा मिल सके और वे भी वार्षिक परीक्षा में मेहनत से अच्छे अंक प्राप्त करें। उक्त कार्यक्रम में फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ . रश्मि बाजपेयी , सचिव हरिकेश दुबे, वसंत रजक , प्रदीप तलेवाले और शाला की समस्त शिक्षिकाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
कोई टिप्पणी नहीं