पंचचौकी महाआरती में कलेक्टर सोमेश मिश्रा अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार, श्रद्धालु और नागरिकगण हुए शामिल
पंचचौकी महाआरती में कलेक्टर सोमेश मिश्रा अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार, श्रद्धालु और नागरिकगण हुए शामिल
मंडला- जिले में पंचचौकी महाआरती के एक माह पूर्ण होने और गीता जयंती के अवसर पर माँ नर्मदा नदी के माहिष्मती घाट में बुधवार को संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती का आयोजन किया गया। पंचचौकी महाआरती माहिष्मती घाट के अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, संकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुई।

पंचचौकी महाआरती में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मप्रेमी, व्यापारीगण, श्रद्धालु, पत्रकार, और नागरिकगण शामिल हुए। माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती के आयोजन के अवसर पर भव्य रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। जिससे नर्मदा नदी का तट दीपों से पूरी तरह से जगमगा उठा। नर्मदा अष्टक गान कर नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ’ऊँ जय जगदा नंदी’ आरती गाया गया। जय नर्मदे, जय भवानी, जय जगदम्बा, जय नर्मदा, जय राधेकृष्णा और जय-जयकार किया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद कुमार सिंह, एसडीएम पंचचौकी महाआरती में कलेक्टर सोमेश मिश्रा अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार, श्रद्धालु और नागरिकगण हुए शामिल श्सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, व्यापारीगण, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं