A description of my image rashtriya news स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नैनपुर में ऋण समाधान योजना का सुनहरा मौका- एस बीआई बैंक में आकर उठायें - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नैनपुर में ऋण समाधान योजना का सुनहरा मौका- एस बीआई बैंक में आकर उठायें



 स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया नैनपुर में ऋण समाधान योजना का सुनहरा मौका- एस बीआई बैंक में आकर उठायें लाभ

 नैनपुर- भारतीय स्टेट बैंक शाखा नैनपुर में इन दिनों अपने ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा नैनपुर में पदस्थ शाखा प्रबंधक शेखर कोल्हे ने बताया हैं कि इन दिनों एस बी आई के द्वारा एक सुनहरा मौका एक मुश्त समझौता योजना के अंतर्गत ऋण समाधान योजना 2024-2025 के अंतर्गत कृषि ऋण,एन पी ऐ खातों से मुक्ति का सुनहरा अवसर छूट का लाभ उठायें, सभी शर्ते लागू रहेगी। व्याज एवं अन्य खचों से मुक्ति पाये, एक मुश्त समझौता राशि जमा करने पर 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान किया जा रही हैं। कोर्ट में संपत्ति मामले भी योजना के तहत स्वीकार किये जायेंगे। योजना का लाभ लेने के लिए कृपया अपना आधार एवं पेन कार्ड के साथ नैनपुर शाखा पर पधारे।योजना का लाभ लेने एवं विस्तृत जानकारी के लिए अपनी शाखा से संपर्क करें। यहां पर शाखा प्रबंधक के द्वारा अपने सभी ग्राहकों को सचेत किया गया है कि ऋण समाधान योजना में तुरन्त खाता बंद करे और ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र पाये। 




बैंक के माध्यम से किसी कर्मचारी या अन्य व्यक्ति को अगर बैंक से लोन की आवश्यकता है तो सीधे शाखा प्रबंधक से मिले और लोन संबंधित जानकारी प्राप्त कर लोन प्राप्त करें। वही बैंक मैनेजर ने कहा है कि बैंक ग्राहक किसी भी दलाल एवं एजेंट के झांसे में बिल्कुल भी ना आये। ग्राहकों के काम पूरी तरह से समय पर किए जा रहे हैं और रन समाधान योजना के तहत भी ग्राहकों को फायदा पहुंचाया जा रहा है और नए लोन के लिए भी लोगों को सरलीकरण तरीके से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हमेशा ऐसी जन कल्याणकारी एवं लाभकारी योजना का लाभ कृषकों,कर्मचारियों, व्यवसायी और अपने ग्राहकों को देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.