A description of my image rashtriya news नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम विकास का आधार है सामूहिक स्वैच्छिकता एवं सहभागिता - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम विकास का आधार है सामूहिक स्वैच्छिकता एवं सहभागिता

 


नवांकुर संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम विकास का आधार है सामूहिक स्वैच्छिकता एवं सहभागिता


नैनपुर- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला मंडला के तत्वाधान में समृद्धि योजनांतर्गत नवांकुर संस्थाओं के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्कार सेलिब्रेशन डिंडोरी रोड़ मंडला में दिनांक 20 एवं 21 दिसम्बर 2024 के  प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारम्भ सत्र के मुख्य अतिथि श्री प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विषय विशेषज्ञ, की अध्यक्षता में माननीय श्री सोनू भल्लवी जी अध्यक्ष जनपद पंचायत मंडला विशिष्ट अतिथि श्री जयदत्त झा माननीय सांसद प्रतिनिधि, श्री  प्रवीण वर्मा विरिष्ठ शिक्षक रानी अवंतीबाई की उपस्थिति  रही।

  •  प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ भारती जी के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि  प्रवीण कुमार सिन्हा जिला न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में बताया की किसी भी कार्य के निष्पादन व सम्पादन में प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है जिससे व्यक्ति या कार्यकर्ता में निखार आता है,कार्य को गति मिलती है,कार्य में गुणवत्ता के साथ कम समय में ज्यादा उपलब्धि तथा नवीन तकनीक की जानकारी प्राप्त होती है।अंत शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा श्री सोनू भल्लवी जी अध्यक्ष जनपद पंचायत मंडला ने बताया ग्राम विकास का प्रमुख आधार है स्वेच्छिकता एवं सामूहिकता के भाव से कार्य पध्दति।उन्होंने स्वदेशी,पर्यावरण संरक्षण,समरसता,नागरिक कर्तव्य एवम प्लास्टिक मुक्त समाज के विषय में विस्तार से बताया नवांकुर संस्थाओं के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से ज्यादा गति के साथ कार्य करने के हुनर को  बताया।

कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा  मध्यप्रदेश जन अभियान  परिषद  जिला समन्वयक राजेन्द्र चौधरी ने नवांकुर संस्थाओं के द्वारा किये जा रहे कार्यों जैसे जल संरक्षण व संबर्द्धन, नशामुक्ति,पर्यावरण संरक्षण व संबर्द्धन, गोपालन व  जल संरक्षण,विवाद मुक्त ग्राम, स्वबलम्बी ग्राम के साथ स्वच्छता के कार्यों की जानकारी दी प्रशिक्षण से नवीन तकनीकों को सीखना और सिखाने में गुणवत्ता आती है नवांकुर संस्थाएं प्रशिक्षण के माध्यम से ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों तथा सामाजिक संस्थाओं  को भी नवाचार से परीचित कराएं। परिषद की अभिनव व प्रभावी पहल के लिए शासन की सराहना की।

जिला समन्वयक जनअभियान परिषद  राजेंद्र चौधरी द्वारा परिषद के कार्यों एवं संरचना पर विस्तार पूर्वक समझाया गया, सत्य पश्चात मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का परिचय एवं संचालित योजनाएं एवं कार्यक्रम कीर्ति कुरील विकासखंड समन्वयक बिछिया, नव अंकुर संस्थाओं के कार्य एवं अपेक्षाएं विकासखंड समन्वयक मोहगांव नाम लाल धुर्वे, पेसा अधिनियम विषय पर जिला समन्वयक सोमेंद्र कुमार कुशराम, व्यक्तित्व विकास संचार एवं सामाजिक सहभागिता मैनेजर कम्युनिटी मोबिलाइजेशन जल जीवन मिशन संतोष यादव , सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग ब्लॉक फेलो आकांक्षी परियोजना भारत सरकार श्री हेमंत चंद्रोल, ने जानकारी दी,साइबर अपराध एवं डिजिटल अरेस्ट पुलिस प्रशासन से श्री हिमांशु चौहान प्रभारी साईवर सेल मंडला ने अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिये, दस्तावेजीकरण एवं परिषद के एम आई एस पर डाटा अपडेशन  संतोष कुमार झारिया एवं शशि भूषण सिंह जी  द्वारा जानकारी दी गई जिससे नवांकुर संस्थाओं का बेहतर कार्य निष्पादन सकेगा।अंत समूह चर्चा  किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.