ताप्ती सेवा समिति ने दिव्यांग मूर्तिकारों का किया सम्मान, मनाया विश्व दिव्यांग दिवस
ताप्ती सेवा समिति ने दिव्यांग मूर्तिकारों का किया सम्मान, मनाया विश्व दिव्यांग दिवस
बुरहानपुर। ताप्ती सेवा समिति ने मंगलवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर के प्रतिभाशाली दिव्यांग मूर्तिकारों का सम्मान किया। इस दौरान अजय कुमार अयरे, गुफरान बेग, रविंद्र राठौर, अनिल धनगर, और रविंद्र गौतिरगे को शाल, श्रीफल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समिति की जिलाध्यक्ष सरिता भगत ने कहा कि अजय कुमार अयरे ने अयोध्या में एक माह तक श्रीराम की मूर्तियां बनाई थीं और 15 अगस्त व 26 जनवरी की झांकियों में विशेष योगदान दिया है। वे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भी हैं और दिव्यांगता के बावजूद क्रिकेट व कबड्डी में नाम कमा चुके हैं।
इस अवसर पर सरिता भगत, धर्मेंद्र सोनी, मंसूर सेवक, प्रेमलता साकले, अत्ताउल्लाह खान, देवदास राठौर, और प्रवक्ता विवेक हकीम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
rashtriya news
कोई टिप्पणी नहीं