मंडला जिले में पदस्थ एसआई ने अपनी पत्नी और साली को बेरहमी से मारकर उतारा मौत के घाट
मंडला जिले में पदस्थ एसआई ने अपनी पत्नी और साली को बेरहमी से मारकर उतारा मौत के घाट
मंडला - मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक एएसआई ने अपनी पत्नी और साली को बेरहमी से चाकुओं से वारकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार घटना ऐशबाग थाना क्षेत्र की है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी एएसआई योगेश मरावी मंडला जिले में पदस्थ था। पारिवारिक विवाद के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मरावी ने पहले अपनी पत्नी पर हमला किया और फिर साली पर चाकू से वार कर दोनों की हत्या कर दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में घरेलू कलह हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है। ऐशबाग थाना क्षेत्र के निवासियों में इस घटना को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आगे की जानकारी सामने आने की उम्मीद है।"
कोई टिप्पणी नहीं