पेसा मोबिलाईजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत मवई में हुआ संपन्न
पेसा मोबिलाईजरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण जनपद पंचायत मवई में हुआ संपन्न
मंडला- आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के विकासखंड मवई में वन अधिकार अधिनियम, 1996 और पेसा अधिनियम, 1996 के प्रचार प्रसार हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में पेसा विस्तार हेतु मास्टर ट्रेनर तारेंद्र मरावी (बीसी) मवई, मनोज कुमार धुर्वे पेसा मोबिलाईजर अंजनी, राजेंद्र पेखवार पेसा मोबिलाईजर सकवाह के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सभा में जनपद अध्यक्ष मवई एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई के द्वारा ग्राम पंचायत परसेल के 6 हितग्राहियों को पेसा एक्ट वन अधिकार के तहत पट्टा विवरण किया गया। कार्यक्रम में मनीषा मरकाम जनपद अध्यक्ष, भागचंद टिमरिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई, तारेंद्र मरावी, मनोज कुमार धुर्वे, राजेंद्र पेखवार प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एवं ग्राम पंचायत पेसा मोबिलाईजर उपस्थित रहे।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं