संत शिरोमणि सेवालाल महाराज के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ से अधिक की अपील, समाज को जागरूक करने का प्रयास
संत शिरोमणि सेवालाल महाराज के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ से अधिक की अपील, समाज को जागरूक करने का प्रयास
ग्राम खड़कोद के समीप संत शिरोमणि सेवालाल महाराज जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का प्रस्ताव रखा गया है।
इस उद्देश्य से संत शिरोमणि सेवालाल मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गजराज राठौड़ के नेतृत्व में तीन टीमों ने ग्राम घागरला, सेंधवाल, बोदरली समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर हिंदू समाज से सहयोग की अपील की।
गजराज राठौड़ ने कहा कि यह मंदिर न केवल श्रद्धा का केंद्र होगा, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा। उन्होंने समाज को धर्म के प्रति जागरूक करने और मंदिर निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।
इस अभियान में ट्रस्ट के सदस्य कैलाश पटेल, श्रावण राठौड़, अरुण पवार, रविंद्र जाधव, तुकाराम पवार, खेमराज राठौड़, खीवराज राठौड़, मिश्रीलाल चौहान, वसंत चौहान, रामसिंग पवार, रामलाल राठौड़, कृपाल पवार, डॉ. राजेश राठौड़, राजू राठौड़, गिरवर राठौड़, हेमराज राठौड़, त्रिलोक पवार, हंसू बंजारा, किशोर जाधव, भीम राठौड़, भगवत पवार, अर्जुन गौर, अर्जुन जाधव, अजय राठौड़, अशोक राठौड़, विजय राठौड़, और त्रिलोक राठौड़ ईश्वर जाधव ओर प्रेमसिंग तंवर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह पहल समाज को एकजुट करने और धर्म की मजबूत नींव रखने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
कोई टिप्पणी नहीं